Showing posts with label 72825. Show all posts
Showing posts with label 72825. Show all posts

Friday, January 2, 2015

72825 Bharti: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग स्थगित

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की 2 से 12 जनवरी तक प्रस्तावित चौथी काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस पर अब बाद में निर्णय किया जाएगा। जानकारों की मानें तो तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों को नियुक्ति पत्र देने के बाद चौथी काउंसलिंग पर विचार किया जाएगा। वहीं, एससीईआरटी ने नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) को तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों की सूची सौंप दी है। 

Saturday, December 27, 2014

नौकरी न मिलने से हताश टीईटी पास युवती ने दी जान


  • डिप्रेशन में छोड़ी प्राइवेट जॉब
आशियाना क्षेत्र में नौकरी न लगने से हताश टीईटी पास प्रिया द्विवेदी ने बुधवार शाम फांसी लगा जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Friday, December 26, 2014

72825 Vacancy: अगर सुप्रीमकोर्ट के डंडे से १०५ तक की नियुक्ति करने को तैयार होती है,तो सभी टेट पास का समायोजन क्यों नही?


नमस्कार साथियों,हमारी आज की बात सिर्फ और सिर्फ एकेडमिक से भर्ती चाहने वालो के लिए, क्या सुप्रीमकोर्ट ने नये विज्ञापन को रद कर दिया है या राज्य सरकार ने नये विज्ञापन को रद्द कर दिया है? १७ दिसम्बर के बाद से सभी लोगो ने सुप्रीमकोर्ट का आदेश पढ़ लिया होगा,मैंने भी पढ़ा है और समझा भी है मैं प्रत्येक बहस में सुप्रीमकोर्ट में था और पूरी बहस सुनी भी है.


जहा तक मै समझ पाया हु और कुछ कानून के जानकारों से समझा हु उसके अनुसार-

72825 Vacancy: ३१ जनवरी से मिलेगा नियुक्ति पत्र ???लेकिन कैसे ??


आज जो OBC ९८ वाले और सामान्य १०५ वाले नियुक्ति के लिए लाइन में खड़े है और टेट मेरिट के समर्थक बन के घूम रहे है उनसे बस एक सवाल क्या आपको लगता है आपको नियुक्ति मिलेगी तो मेरा जबाब नहीं है ??

Tuesday, December 23, 2014

72825 Teacher Vacancy : जब अयोग्य (शिक्षा मित्र ) लोगो का समायोजन हो सकता है तो फिर योग्य (टेट पास ) लोगो का क्यों नहीं ?

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसम्बर को  यूपी सरकार को शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। सवोच्च अदालत ने यूपी सरकार को डेढ़ महीने में शिक्षकों के खाली पद भरने के निदेश दिए हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के लगभग तीन लाख पद खाली हैं। सुप्रीम कोर्ट इन सभी पद पर नियुक्ति करवानी चाहती है  जो हम सभी के लिए शुभ  संकेत है अब देखना ये है की सरकार आगे क्या कदम उठती है | हमारा तो बस एक ही सवाल है की जब अयोग्य (शिक्षा  मित्र ) लोगो का समायोजन हो सकता है तो फिर योग्य (टेट पास ) लोगो का क्यों नहीं ?
हमें एकजुट होकर इसके लिए प्रयास करना चाहिए |


72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को याद दिलाई चाणक्य नीति

उत्तर प्रदेश में पठन-पाठन और आरटीई (नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार) कानून की दुर्दशा पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिन्ता जताई है।

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसम्बर को महान दार्शनिक चाणक्य की नीति का हवाला देते हुए यूपी सरकार को शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।देश की सर्वोच्च अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा-‘लगभग दो हजार साल पहले कौटिल्य (चाणक्य) ने कहा था कि जो अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं भेजते वे सजा पाने के हकदार हैं। लगभग सात सौ साल पहले इंग्लैंड में भी ऐसा ही माहौल था।
 

72825 Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती पर अहम बैठक कल

चौथी काउंसलिंग पर होगा मंथन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर होगा विचार
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के लिए 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 24 दिसंबर को विभागीय अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के आधार पर अगले चरण की काउंसलिंग पर विचार-विमर्श होगा।
 

Monday, December 22, 2014

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विश्लेषण -

१. आदेश की उक्त लाइनें बता रही हैं कि वर्तमान आदेश ७२८२५ पदों के बेस आफ सेलेक्शन के बहंस को ध्यान में रखकर नहीं वरन् शिक्षा का अधिकार अधिनियम को ध्यान में रखकर दिया गया है तथा समस्त पदों को शीघ्र से शीघ्र भरा जाना कोर्ट की पहली प्राथमिकता है। आदेश के निम्न अंशों से यह स्पष्ट है ===> ..

अंधेर नगरी चौपट राजा अँधा कानून मुर्ख मुखिया

जब में अकेले में ध्यान से सोचता हु की न्याय की देवी की आँखों पे काली पट्टी क्यों बंधी होती है तो एक ही बात समझ में आती है महाभारत में दुर्योधन का बाप अँधा था वो न्याय नहीं कर सकता था अउर आज कल हमारे देश में भी ये ही हो रहा है क्योकि न्याय की देवी की आँखों पे काली पट्टी जो बंधी है

अब तक आपने अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहानी सुनी होगी आज में आपको अँधा कानून मुर्ख मुखिया की कहानी सुनाता हु

Friday, December 19, 2014

72825 VACANCY: में 70 व 65 फीसदी से कम अंक वालों पर खतरा

लखनऊ। सुप्रीमकोर्ट का ताजा आदेश आने के बाद प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए कम अंक वालों की राह जहां कठिन हुई है, वहीं 70 65 फीसदी से कम अंक पर भी काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने का मौका पाने वालों पर खतरा मंडरा रहा है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने कहा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती 72,825 पदों पर ही की जाएगी। साथ ही यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 25 फरवरी 2015 तक पूरी कर ली जाएगी। सामान्य वर्ग के 70 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी टीईटी में 65 फीसदी अंक पर ही पात्र होंगे। इससे कम अंक वालों को प्रशिक्षु शिक्षक नहीं बनाया जाएगा।

Thursday, December 18, 2014

72825 SC ORDER : यह आर्डर तभी लागू हो सकता है जब ७२८२५ पदों का महत्त्व समाप्त होकर सभी रिक्त ०३ लाख पदों के भरे जाने की बात हो !


१६ दिसंबर के अंतरिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने साइंस-आर्ट्स, मेल-फीमेल, विशेष आरक्षण सभी कोटे को हटाकर सामान्य १०५ और जातिगत आरक्षण के तहत ६५%=९७.५ या ९७ तक भर्ती करने को कहा है तो यह साफ़ संकेत है कि यह आदेश ७२८२५ भर्ती पर प्रभावी नहीं हो सकता वरन केवल ०३ लाख रिक्त पदों ही पर प्रभावी हो सकता है. क्योकि फिलहाल के आदेश को पालन करने के लिए कम से कम ०१ लाख आवेदकों की भर्ती करनी होगी और विज्ञापन ७२८२५ का ही था.

सुप्रीम कोर्ट का राज्य सरकार को शिक्षकों की नियुक्ति का अंतरिम आदेश


Wednesday, December 17, 2014

72825 CASE SC UPDATE- ANTRIM PAR ANTRIM ORDER-NEXT DATE 25 FEB-2015

Bharti KA  bharta BANA SABHI LOG KHANE KE LIYE TAIYAR RAHE ! Satyanash kar ke manege sc ke jaudge !

SC दिल्ली-70% अंक पानेवाले जनरल अभ्यर्थियो,65% अंक पानेवाले ओबीसी अभ्यर्थियो को नौकरी, 25 फरवरी तक यूपी सरकार दे अनुपालन रिपोर्ट -

सुप्रीमकोर्ट Etv up

72825 CASE: एकेडमिक समर्थकों के लिए जरूरी सूचना

मामला हमारे पक्ष में है और कल वेटेज पर बहस होना है, लेकिन कल की सुनवाई में टेट मोर्चा कम से कम ७०% तक वेटेज की मांग करने के लिए वकीलों की फ़ौज खड़ी करने जा रहा है.
हमने राकेश द्विवेदी जी के अतिरिक्त दो सीनियर वकील खड़े करने को सोंचा था लेकिन आज पैसे की कमी से हमारे एक महत्वपूर्ण सीनियर वकील कोर्ट में नहीं थे.

72825 Case Update : SUPREME COURT MEIN AAJ BHEE HOGEE SUNVAYEE

सभी अकेडमिक समर्थको का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद आप लोगो ने मुझपे विश्वाश करके सहयोग किया दोस्तों ये लड़ाई सभी अकेडमिक समर्थको की थी लेकिन इसको लड़ा कुछ बहादुर लोगो ने आज मुझे ये कहते हुए बहुत खुसी हो रही है की हम लोग ९९%जंग जीत चुके है बस कल वेटेज को लेकर सुनवाई सुनवाई है

Tuesday, December 16, 2014

72825 Case Update: 12 वां संसोधन रद हो गया है।

12 वां संसोधन रद हो गया है। हमारे वकील ने उसे रद करा दिया है। अकेडिमक की जीत होने वाली है। आगे की न्यूज जल्द दी जायेगी।
फैसला एकेडमिक के पक्ष में जाने के साथ ही मेरी सभी एकेडमिक समर्थकों से यह भी अपील है कि आपके द्वारा विपक्षी के खिलाफ कही कोई ऐसी गलत टिप्पडी ना की जाय जिससे कोई भी निराश होकर आत्मघाती कदम उठाये. कोई भी किसी के भावनाओं का मजाक ना उडाये. मर्यादित शब्द ही प्रयोग किया जाय. धन्यवाद

72825 CASE: अंतिम फ़ैसला या फिर एक नयी तारीख

अकादमिक और टेट मोर्चा की तरफ से बिगुल बज चुका  है , बड़े गाजे बाजे के अलग अलग पक्ष अपनी दावेदारी पेश कर रहा है
चारों और चंदे का शोर सुनाई दे रहा है अकादमिक और टेट मोर्चा के अलावा अन्य कई मोर्चा के लोग भी अपनी अपनी अपील दाखिल कर चुके हैं , जिसमे काम टेट मार्क्स मोर्चा भी अलग से शामिल हुआ है
अब देखना ये है की कल क्या होगा ? ब्लॉग को पूर्ण विश्वास है की जीत सत्य की होगी , क्यूंकि सत्यमेव जयते

सत्य का साथ देने वालों को अग्रिम बधाई

Monday, December 15, 2014

क्योकि कोसिस करने वालो की कभी हार नहीं होती !

शुभ प्रभात दोस्तों
टेट मोर्चा ने रविन्द्र श्रीवास्तव को खड़ा किया है तो उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ केवल एक कारन है श्रीवास्तव जी का श्रीमान दीपक मिश्रा जी के जूनियर रहे है बाकि योग्यता उनकी क्या है इसके बारे में मैं कुछ नहीं कहूँगा क्योकि चौहान जी के बेंच मई अल्ल्हाबाद के अधिवक्ता पाण्डेय जी को मोर्चा पहले ही खड़ा कर चूका था यानि जिसके बेंच में केस जाये उसके जूनियर या सीनियर को खड़ा कर लो क्योकि जज महोदय के सीनियर या जूनियर करने का लाभ मोर्चा हाई कोर्ट में पहले ही उठा चूका है

Ek Appeal

मेरे एकेडमिक साथियो । 

मै आज बहुत निराश हूँ क्योकि एकेडमिक समर्थक जीतने के लिए सहयोग नहीं कर रहे है । मैंने हमेशा उतना ही पैसा माँगा है जितना वकील की फीस के लिए जरूरी है। 

Friday, December 12, 2014

एकेडमिक टीम की प्रदेश मीटिंग : 14 दिसम्बर, रविवार, सुबह 11 बजे

एकेडमिक टीम की प्रदेश मीटिंग 
 14 दिसम्बर, रविवार, सुबह 11 बजे, 
चंद्रशेखर आजाद पार्क इलाहाबाद

जिलो में मीटिंग : १३ दिसंबर, शनिवार, जिलो के निर्धारित स्थानों पर  ..................... सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाहियों पर सभी एकडमिक समर्थकों से विस्तार में चर्चा के लिए और टीम के द्वारा वकीलों के फीस की व्यवस्था के लिए आपातकालीन बैठके आयोजित की जा रही है.