मै आज बहुत निराश हूँ क्योकि एकेडमिक समर्थक जीतने के लिए सहयोग नहीं कर रहे है । मैंने हमेशा उतना ही पैसा माँगा है जितना वकील की फीस के लिए जरूरी है।
सुप्रीम कोर्ट में केस की फाइनल सुनवाई चल रही है और मेरे पास अभी भी वकीलों की फीस का पैसा नहीं है।
दोस्तों हम जीत के करीब है अगर आप सभी इस समय साथ नहीं देंगे तो हम जीती हुई बाजी हार जायेंगे। आज मौसम खराब होने से प्रदेश मीटिंग में एकेडमिक समर्थक नहीं पहुच सके और बहुत कम जिलो में मीटिंग और सहयोग आया। इसलिए आप सभी कल सुबह बैंक खुलते ही सबसे पहले बैंक में लाइन लगाकर १०.३० तक मेरे एकाउंट में वकीलों की फीस के लिए सहयोग करे।
मै आपको वचन देता हूँ कि अगर हम सीनियर वकील खड़े कर सके तो जीत हमारी होगी । आपके सहयोग के लिए मै आप सभी एकेडमिक भाइयो का आभारी रहूंगा।
एकेडमिक की जीत के लिए आप सभी अपना फर्ज निभाइए एकेडमिक टीम की मदद कीजिये।
अगर हम इस फाइनल सुनवाई में वकीलों की फीस की व्यवस्था कर सके तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
आप सभी से मेरी प्रार्थना है कि कल सुबह बैंक खुलते ही सबसे पहले आपको एकेडमिक की जीत के लिए सहयोग करना है।
याद रखिये कोशिस करने वालो की हार नहीं होती।
By Kapil Dev Yadav
By Kapil Dev Yadav
No comments:
Post a Comment