Showing posts with label uptet. Show all posts
Showing posts with label uptet. Show all posts

Friday, January 30, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB NEWS: भर्ती में मनमानी पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी


कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी


अंबेडकरनगर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मनमानी से नाराज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन किया। इसके बाद सीडीओ से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की। कहा कि जिले में शिक्षक भर्ती में अनियमितता बरती जा रही है। नियुक्ति को लेकर जो भी सूचियां जारी की गई हैं उनमें एक भी सही नहीं है। उन्होंने मनमानी पर रोक न लगने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

Thursday, January 29, 2015

ईको फ्रेंडली कागज पर छपेंगी बच्चों की किताबें : मुफ्त किताब देने के लिए नीति जारी

लखनऊ (ब्यूर)। सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दी जाने वाली मुफ्त किताबों की छपाई इस बार ईको फ्रेंडली कागज पर कराई जाएगी। किताबों का मुख्य पृष्ठ व आखिरी पन्ने की छपाई ईको फ्रेंडली कागज पर होगी तथा अंदर के पन्नों की छपाई 60 ग्राम स्क्वायर मीटर (जीएसएम) के स्थान पर 70 जीएसएम पर होगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बुधवार को शैक्षिक सत्र 2015-16 में बच्चों को मुफ्त किताब देने के लिए नीति जारी कर दी है।

Friday, December 26, 2014

UPTET EXAM: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की फीस बढ़ी : परीक्षा 12-13 फरवरी को

  सामान्य वग के अभ्यथियों की फीस 300 रुपए से बढ़ाकर 400 और एससी व एसटी वग के आवेदकों से 150 की बजाय 200 रुपए फीस ली जाएगी। 
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 12 और 13 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए अभ्यथियों को इस बार अधिक फीस देनी होगी। इस संबंध में शासनादेश बुधवार को जारी हो गया। सामान्य वग के अभ्यथियों की फीस 300 रुपए से बढ़ाकर 400 और एससी व एसटी वग के आवेदकों से 150 की बजाय 200 रुपए फीस ली जाएगी। इस बार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की ही परीक्षा होगी। भाषा टीईटी नहीं कराई जाएगी। अफसरों के अनुमान के मुताबिक इस बार 10 लाख से अधिक अभ्यथी परीक्षा में शामिल होंगे। नियम के अनुसार प्रदेश में हर साल दो बार टीईटी होनी चाहिए। लेकिन 2014 में एक बार ही परीक्षा कराई जा सकी।

खबर साभार : हिन्दुस्तान

Monday, December 8, 2014

टीईटी की अधिसूचना आज जारी होने की संभावना

इलाहाबाद। टीईटी-2014का शासनादेश सोमवार को जारी होने की संभावना हैं क्योंकि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को टीईटी परीक्षा के लिए प्रस्ताव सोमवार को भेजा जा रहा है। पिछले दिनों लखनऊ में हुई बैठक में टीईटी परीक्षा की काफी हद तक समस्याएं दूर हो गयी थी। परीक्षा के कुछ कार्यक्रम में संशोधन करके सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव शासन को प्रस्ताव सोमवार को भेजने जा रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती श्रीवास्तव का कहना है कि टीईटी परीक्षा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल- इण्टर की 19 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के पूर्व संपन्न हो जायेगी।

Saturday, December 6, 2014

बोर्ड परीक्षा के पहले टीईटी प्रस्तावित : शासनादेश सोमवार को होगा जारी

इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 की परीक्षा होगी। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शासन में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि सोमवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद फिर से टीईटी परीक्षा का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेगी। इस पर प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी और उसके बाद आन लाइन आवेदन लेने, ई- चालान से शुल्क जमा करने, आवेदन पत्रों में संशोधन सहित अन्य की तिथि घोषित की जायेगी। पूरी कोशिश रहेगी कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टर की 19 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा से पहले टीईटी की परीक्षाएं हो जाये।

Wednesday, December 3, 2014

टीईटी जनवरी में

लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनवरी 2015 में कराई जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर परीक्षा की तैयारियों पर आने वाले खर्च का ब्यौरा मांगा है।

Wednesday, November 26, 2014

यूपीटीईटी परीक्षा का बदलेगा प्रारूप

  • केंद्र सरकार की सीटीईटी की तर्ज पर होगी परीक्षा 
  • नए साल में भाषा का प्रश्नपत्र हल न कराने का प्रस्ताव

केंद्र सरकार की सीटीईटी की तर्ज पर होगी परीक्षा परीक्षा तिथियों पर बना संशय परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को नया प्रारूप देने के साथ ही परीक्षा कराने की तारीखें 29 व 30 जनवरी प्रस्तावित की हैं, लेकिन अब तक इस पर मुहर न लगने से परीक्षा तारीखें बढ़ने के पूरे आसार बन गए हैं, क्योंकि परीक्षा कराने के लिए कम से कम दो महीने का वक्त चाहिए।

Tuesday, November 25, 2014

खत्म होगा टीईटी-11 में 82 नंबर का विवाद

2011 की टीईटी में 82 नंबर का विवाद खत्म होगा। आए दिन हो रही याचिकाओं को देखते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को इस मसले पर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। इसकी सुनवाई मंगलवार हो होगी।

Monday, November 17, 2014

अब माध्यमिक शिक्षा में भी टेट कंपल्सरी हो सकता है ?

पहले अग्नि परीक्षा फिर बनेंगे माध्यमिक शिक्षक
कानपुर, जागरण संवाददाता :
प्राइमरी स्कूलों के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में भी पात्रता परीक्षा के जरिए ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी। कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किए जाने के संकेत दिए हैं। एनसीटीई इसका खाका तैयार कर रही है। 
चेयरमैन प्रोफेसर संतोष पांडा ने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने को इस परीक्षा को महत्वपूर्ण बताया है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने के लिए अब अधिक फीस देनी होगी...


परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को अगले टीईटी के प्रस्ताव में फीस बढ़ाना भी शामिल किया है। 
परीक्षा 29 और 30 जनवरी को प्रस्तावित है।
सामान्य वर्ग की फीस 300 से बढ़ाकर 400 रुपये और ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के लिए 150 से बढ़ाकर 200 रुपये फीस लेने का प्रस्ताव है। 
इस बार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर का टीईटी होगा। 
भाषा टीईटी नहीं कराई जाएगी।

Saturday, November 8, 2014

टीईटी-2014 की तैयारियां शुरू

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 की तैयारियां जोरशोर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में शुरू हो गयी है।

Friday, November 7, 2014

टीईटी 2014 के शीघ्र होने की संभावना


इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2014 के लिए 20 नवम्बर के बाद आनलाइन आवेदन पत्र लिये जाने की तैयारियां चल रही हैं।

परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में होने की संभावना है। इसके लिए पहले दिसम्बर में आनलाइन आवेदन लिये जाने और फरवरी के अन्तिम हफ्ते में परीक्षा की संभावना थी। सूत्रों ने बताया कि शासन की ओर से निर्देश आया है कि टीईटी-2014 के लिए आनलाइन आवेदन 20 नवम्बर के बाद से लेने और परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में कराने का कार्यक्रम तय किया जाए।

इसी आधार पर परीक्षा होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने भी इसकी पुष्टि की है। 

उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि दिसम्बर में टीईटी हो जायेगी। उन्होंने बताया कि 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।