इसके अलावा आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के लिए मैसेज भी किया जा रहा है। मुख्य परीक्षा के लिए आयोग ने इलाहाबाद और लखनऊ में सेंटर बनाए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने उनके साथ फिर खेल खेला है। मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र में जहां पर उन्होंने सेंटर मांगा, वहां न देकर दूसरे सेंटर पर भेज दिया। इसको लेकर के प्रतियोगी छात्रों में आक्रोश भी है।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Showing posts with label exam. Show all posts
Showing posts with label exam. Show all posts
Tuesday, December 9, 2014
लोअर सबार्डिनेट 2013 मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को लोअर सबार्डिनेट 2013 की 21 दिसंबर से होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
3.51 लाख अभ्यर्थी देंगे सिपाही भर्ती परीक्षा

लखनऊ (ब्यूरो)। सिपाही भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर को होनी है। यह परीक्षा प्रदेश के 20 जिलों में आयोजित की जाएगी है। इसकी तैयारियों को लेकर प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा की।
Monday, December 8, 2014
UP Secondary Education TGT / PGT Admit Card 2014
UP TGT exam admit card 2014 PGT exam admit card UPSESSB TGT/ PGT written exam admit card 2013- 2014 UP Secondary Education Service Selection Board Trained Graduate Teacher (TGT) and Post Graduate Teacher (PGT) exam date/ call letter 2014
Tuesday, December 2, 2014
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच होंगी। सोमवार को यूपी बोर्ड मुख्यालय में परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 19 फरवरी से 11 मार्च के बीच कुल 15 कार्य दिवसों में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच कुल 25 कार्य दिवसों में होंगी।
Thursday, November 27, 2014
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 3 मई को
लखनऊ : उप्र प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध राजकीय/ अनुदानित निजी क्षेत्र की लीटेक्निक संस्थाओंमें संचालित अभियांत्रिकी, मैनेजमेंट स्तरीय विभिन्नपाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए वर्ष 2015 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन मई को होगी। यह परीक्षा पूरे प्रदेश में सुबह की पाली में पूर्वाह्न् आठ से 11 बजे और शाम की पाली में दोपहर 2.30 से सायं 5.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर चलेगी।
शिक्षामित्रों की परीक्षा की तिथियों में फेरबदल
मैनपुरी भोगांव : दूरस्थ शिक्षा विधि से प्रशिक्षणरत शिक्षामित्रों की परीक्षा की तिथि शासन ने आगे बढ़ा दी है। प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अब 3-4 दिसंबर को होगी। परीक्षा की शुरुआत तीसरे सेमेस्टर के शिक्षामित्रों के साथ एक दिसंबर को होगी। परीक्षा को लेकर गुरुवार को जनपद के सभी ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्रों पर प्रवेश पत्रों का वितरण किया जाएगा। परीक्षा समिति ने तीनों परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
शिक्षको की काउंसलिंग टलने के आसार
लखनऊ। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में हो रही 6645 एलटी ग्रेड की भर्तियां अब 23 दिसम्बर तक पूरी नहीं हो पाएंगी। आवेदनों की संख्या ज्यादा होने के कारण अभी तक इन्हें कम्प्यूटरीकृत करने का काम चल रहा है।
Tuesday, November 25, 2014
Railway Exam: Sargana Ke Talash Me Chhapemari
Monday, November 24, 2014
सहायक प्रोफेसर परीक्षा दिसंबर-जनवरी में
जासं, इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा की शुरुआत करने जा रहा है। परीक्षा का दूसरा चरण दिसंबर में ही कराने की तैयारी है। तीसरा एवं अंतिम चरण नए साल के मध्य में कराने की तैयारी है। हालांकि आयोग ने अभी औपचारिक एलान नहीं किया है किंतु दिसंबर के पहले हफ्ते में दूसरे चरण की परीक्षा का एलान हो सकता है।
Saturday, November 22, 2014
19 फरवरी से 23 मार्च तक होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं
लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं इस वर्ष 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच होंगी। कक्षा 10 का परीक्षाफल 20 मई तो तथा 12वीं का परीक्षाफल 27 मई को घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षाएं पूरी तरह से कैमरे की निगरानी में होंगी। हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों को स्वयं के खर्च पर कैमरे लगाने होंगे। ये निर्णय शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक में लिए गए। प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ. सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों के हर कक्ष में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने का फैसला किया गया है। सभी कमरों के साथ ही परीक्षा केंद्र पर छत के ऊपर दो स्टेटिक कैमरे लगाने होंगे, जिसमें से एक आगे और एक पीछे होगा।
उत्तर पुस्तिकाओं पर होगी नंबरिंग
Friday, November 21, 2014
राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों का होगा इम्तिहान
जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2013 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नियम तय किए गए हैं।
आयोग के सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों के लिए दो घंटे की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 120 प्रश्न होंगे तथा सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न होंगे।
Thursday, November 20, 2014
Vidya Gyan Examination 2015 Notification & Application form

पहले सेमेस्टर की परीक्षा का नहीं हो पाया निर्धारण
Publish Date:Wed, 19 Nov 2014 06:17 PM (IST) | Updated Date:Wed, 19 Nov 2014 06:17 PM (IST)
मैनपुरी,भोगांव: बीटीसी प्रशिक्षण 2013 शासन की लेटलतीफी के चलते अब प्रशिक्षणार्थियों के लिए भी परेशानी बनता जा रहा है। सत्र के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम अब तक शासन ने जारी नहीं किया है। लगातार लेट हो रही परीक्षाओं को लेकर प्रशिक्षणार्थी परेशान नजर आने लगे हैं। हालांकि डायट प्रशासन ने संस्थान एवं निजी कॉलेजों में प्रशिक्षणरत आवेदकों का संख्यात्मक आंकड़ा शासन को भेज दिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)