Showing posts with label Junior School. Show all posts
Showing posts with label Junior School. Show all posts

Wednesday, December 24, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : छठे चरण की काउंसिलिंग सात और आठ को

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29 हजार 334 पदों पर भर्ती के लिए छठवें चरण की काउंसिलिंग सात और आठ जनवरी को होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जूनियर हाईस्कूलों में

Tuesday, December 23, 2014

UPTET 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

Case Status - Allahabad
Pending
Special Appeal / 622 / 2014 [Allahabad]
Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
Respondent: STATE OF U.P. AND 8 ORS.
Counsel (Pet.): SHAILESH UPADHYAY
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 04/07/2014
Last Listed on: 22/12/2014 in CJ Court

Next Listing Date (Likely): 09/01/2015

Monday, December 22, 2014

गणित व विज्ञान जूनियर शिक्षक भर्ती में एक और काउंसलिंग जल्द : करीब 3200 पद हैं खाली, परिषद ने भेजा प्रस्ताव

लखनऊ। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के लिए जल्द ही एक और काउंसलिंग होगी। अभी करीब 3200 पद खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही इस संबंध शासनादेश जारी करने की तैयारी है। वहीं, राज्य सरकार जल्द ही हाईकोर्ट में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने की तैयारी में है, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा सके।

Friday, December 12, 2014

Junior School Bharti: पीटे गए शिक्षक, बौरा गई यूपी पुलिस

  • पांच महीने से जॉइनिंग लेटर का इंतजार

सूबे के मुखिया से नौकरी की गुहार लगाने आए प्रदेश के बेरोजगारों का सामना लाठियों से हुआ। ज्वॉइनिंग लेटर की मांग को लेकर विधान भवन पर प्रदर्शन करने इन बेरोजगारों को पुलिस ने बेहिसाब पीटा।

Saturday, December 6, 2014

Junior Teacher Vacancy: डेट पर डेट-Next Date is 7th January 2015

जूनियर शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल विवाद पर कोर्ट में फिर एक डेट लग गयी और इस बार सीधा एक महीना बाद की डेट लगी है कोर्ट और सरकार के बीच फंसे हुए अभ्यर्थी क्या करें उन्होंने कौन सा गुनाह किया है
मीडिया को भी अभ्यर्थीयों की पीड़ा दिखाई नहीं देती और सब अपने में मस्त हैं

Tuesday, December 2, 2014

इलाहबाद हाई कोर्ट - जूनियर भर्ती पर स्टे बकरार

जानकारी मिली है की इलाहबाद हाई कोर्ट में सरकारी वकील इस बार भी नहीं आये ,अगली डेट 25 जनवरी होने जा रही थी , लेकिन जूनियर भर्ती मोर्चा के वकील की पहल पर डेट बदलकर 22 दिसंबर हो गयी
इसलिए प्रमोशन पर स्टे की आगामी सुनवाई 22 दिसंबर है । एक और खबर सुनने को मिल रही है , कि कुछ लोग जूनियर भर्ती में टेट मार्क्स 90 से कम वालों को जनरल / सामान्य वर्ग में लिए जाने के कारण याचिका दायर करने जा रहे हैं । सोशल मीडिया और इंटरनेट ने रिट डालने में अग्रणी भूमिका निभायी है , लेकिन इसका हल भी सोशल मीडिया / इंटरनेट ही निकलेगा , और कुछ लोगों के अनुसार अब यह भी संभव है की रिट का जवाब रिट से दिया जाये

Friday, November 28, 2014

जूनियर भर्ती मामला : प्रोफेशनल वर्सस नॉन प्रोफेशनल मामले में कोर्ट की अगली तारीख ४ दिसंबर लगी है

आज सरकारी वकील के बीमार होने की वजह से वह प्रोफेशनल वर्सस नॉन प्रोफेशनल मामले में काउंटर नहीं लगा सके और उन्होंने 1 हफ्ते का समय माँगा है , और इस कारण कोर्ट की अगली तारिख 4 दिसंबर हो गयी है   इस केस में याचिका के निस्तारण तक प्रोफेशनल की भर्ती पर रोक लगी हुई है  वहीं दुसरी तरफ प्रोमोशन मामले में नयी तारिख 1 दिसंबर हो चुकी है और इस याचिका के निस्तारण तक'जूनियर शिक्षक भर्ती पर स्टे लगा हुआ है

Thursday, November 27, 2014

JNR BHRTEE STAY CASE DATE 4 DECEMBER SE 1 DECEMBER

EK AAKLAN KE MUTABIK ATKALEN LAGAYEE JAA RAHEE HAIN KI RAJYA SARKAR KE PRYAS SE DATE 3 DIN PEHLE HO GAYEE HAI.
AUR SARKAR FILHAAL 6TH COUNSELING KE MOOD MEIN NAHIN HAI AUR COURT SE JALD ANUMATI LE KAR YE BHRTEE POORA KARNA CHAHATEE HAI
Cause List, Allahabad
01/12/2014

जूनियर हाईस्कूल में भर्तियों पर अफसरों का अड़ंगा

मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया जवाब-तलब
सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और लिपिकों के 2272 पद चल रहे हैं खाली
लखनऊ। बेसिक शिक्षा से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मियों की भर्ती पर अफसरों को अड़ंगा भारी पड़ रहा है। शासनादेश जारी होने के दो माह बाद भी बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने भर्ती संबंधी निर्देश जारी नहीं किया। उनका कहना है कि कुछ बिंदुओं पर शासन से सुझाव मांगे गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में जवाब तलब करते हुए भर्ती प्रक्रिया अब तक शुरू हो पाने का कारण पूछा है।

जूनियर हाईस्कूल में भर्तियों पर अफसरों का अड़ंगा


मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया जवाब-तलब
लखनऊ। बेसिक शिक्षा से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मियों की भर्ती पर अफसरों को अड़ंगा भारी पड़ रहा है। शासनादेश जारी होने के दो माह बाद भी बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने भर्ती संबंधी निर्देश जारी नहीं किया। उनका कहना है कि कुछ बिंदुओं पर शासन से सुझाव मांगे गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में जवाब तलब करते हुए भर्ती प्रक्रिया अब तक शुरू न हो पाने का कारण पूछा है।

अर्ह अभ्यर्थियों के अभिलेखों का होगा सत्यापन


मैनपुरी (भोगांव): प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अब तक काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के शैक्षिक अंकपत्रों और प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए शासन ने आदेश जारी किया है। निदेशक एससीईआरटी ने डायट प्रशासन को अब तक काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा जमा किए गए अभिलेखों को संबंधित बोर्ड, विश्वविद्यालयों में भेजकर इनकी सत्यता का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। जनपद में तीन दौर की काउंसिलिंग में शामिल हो चुके 91 अभ्यर्थियों के अभिलेख जल्द ही सत्यापन के लिए भेजे जाने की तैयारी कर ली गई है।

Wednesday, November 26, 2014

छात्र संख्या के आधार पर सृजित होंगे बेसिक शिक्षकों के पद


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने शिक्षा हित में कुछ आश्वासन दिए। उनके मुताबिक शिक्षा मित्रों का समायोजन वर्ष 2016 तक पूरा होगा। सिंतबर 2014 में पंजीकृत छात्र संख्या और नए मानकों के अनुरूप शिक्षकों के पदों का सृजन होगा।

Saturday, November 22, 2014

Jr. School Science & Math Teachers Counseling News: Sant Kabir Nagar Sansodhi Vigyapti

मॉडल स्कूलों में आठवीं तक दाखिले के लिए केंद्र से मांगा निर्देश : पहले साल नौवीं तक होगी पढ़ाई

लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किए जा रहे मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की सरकार की मंशा है। अगले साल से संचालित होने वाले मॉडल स्कूलों की कक्षा छह से लेकर आठ तक में दाखिले के लिए नवोदय विद्यालय की तरह प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों से छूट देने के लिए केंद्र से दिशानिर्देश मांगा है। 

Friday, November 21, 2014

चौथी और छठी काउंसिलिंग की बारी

इलाहाबाद : चार महीने से चल रही एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी करने की तैयारी है। भर्ती में लगे आला अफसर दिसंबर महीने में अंतिम काउंसिलिंग कराने की रूपरेखा तय कर रहे हैं। प्राथमिक स्कूलों के लिए चौथी एवं जूनियर शिक्षकों के लिए छठी काउंसिलिंग में ही सारी सीटें भर जाएं। इसी को ध्यान में रखकर कट ऑफ जारी होगा।