इलाहाबाद। नसरी टीचस ट्रेनिंग (एनटीटी) के नाम पर अब फजीवाड़ा नहीं हो सकेगा। देशभर में शिक्षण प्रशिक्षण पाठय़क्रम निधारित करने वाली संस्था राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस कोस को खत्म करने का निणय लिया है। 2015-16 शैक्षिक सत्र से एनटीटी की जगह चार वषीय डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन (डीपीएसई) की पढ़ाई होगी।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Showing posts with label NTT. Show all posts
Showing posts with label NTT. Show all posts
Saturday, December 13, 2014
Thursday, November 27, 2014
NTT: 106 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
जासं, इलाहाबाद : नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) के लिए तीसरे दिन भी काउंसिलिंग जारी रही। 106 अभ्यर्थियों ने राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में अपने अभिलेखों की जांच कराई।
बुधवार को पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 195.21 रहा। इसके तहत 250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। उनमें से मौके पर 106 ही पहुंच सके। साथ ही सामान्य श्रेणी के छूटे हुए 45 अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग कराई गई। काउंसिलिंग राज्य शिक्षा संस्थान की परमजीत गौतम एवं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के राकेश पांडेय, रत्नेश पांडेय एवं पंकज सिंह की देखरेख में हुई।
Wednesday, November 26, 2014
एनटीटी काउंसिलिंग में लगा रहा मेला
दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी
जासं, इलाहाबाद : नर्सरी टीचर्स टेनिंग (एनटीटी) में दाखिले के लिए मंगलवार को भी मेला लगा रहा।
बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान पहुंचे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में लगातार दूसरे दिन मानो मेला लगा रहा। सामान्य वर्ग के 199.13 कट ऑफ के अभ्यर्थी यहां पहुंचे। इस वर्ग के करीब 500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था उसमें से 167 ने मंगलवार को काउंसिलिंग कराई। यहां पर राकेश पांडेय, पंकज कुमार सिंह मौजूद थे।
Tuesday, November 25, 2014
नर्सरी टीचर बनने को उमड़ी भीड़ : पहले दिन 119 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाणपत्रों की कराई जांच
इलाहाबाद : नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) में दाखिले के लिए सोमवार को महिलाओं व युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा।
Saturday, November 22, 2014
सूबे के सभी फर्जी एनटीटी संस्थानों पर होगी एफआईआर
- फर्जी एनटीटी संस्थानों के ठेंगे पर शासन व प्रशासन
- रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया नोटिस कसा शिकंजा
- प्रदेश में फर्जी संस्थाओं की वेबसाइट पर मांगी जानकारी
एनटीटी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहीं संस्थाओं पर शासन और प्रशासन की सख्ती का भी असर नहीं पड़ रहा। सीएमपी गल्स डिग्री कॉलेज सिविल लाइंस, ज्योति शिक्षा निकेतन स्कूल नैनी, एसजेएस पब्लिक स्कूल झूंसी और कमला अग्रहरी गल्स डिग्री कॉलेज को नोटिस जारी होने के बावजूद गली-गली खुली अमान्य संस्थाएं कक्षाएं चला रही हैं।
Wednesday, November 19, 2014
नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग की काउंसिलिंग 24 से
Publish Date:Tue, 18 Nov 2014 07:17 PM (IST) | Updated Date:Tue, 18 Nov 2014 07:17 PM (IST)
जासं, इलाहाबाद : अब प्रदेश की महिला अभ्यर्थी नर्सरी शिक्षक बनने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगी। एनटीटी (नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग) की काउंसिलिंग 24 नवंबर से शुरू हो रही है। रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसके लिए कटऑफ जारी करने के साथ ही काउंसिलिंग का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
Tuesday, November 18, 2014
Friday, November 7, 2014
एनटीटी के 100 पदों के लिए आये 2300 आवेदन पत्र
इलाहाबाद (एसएनबी)। नर्सरी टीर्चस ट्रेनिंग (एनटीटी) के सौ पदों के लिए 2300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसकी मेरिट लिस्ट तैयार होने में अभी कम से कम 15 दिन लगेंगे।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीटी का दो वर्षीय प्रशिक्षण जौनपुर के एक कालेज और दाऊदयाल कालेज में ही होता है। इन दोनों कालेजों में एनटीटी की 50-50 सीटों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश मेरिट के आधार पर दो वर्ष के लिए किया जाता है।
उन्होंने फिर कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में एनटीटी के बोर्ड लगाकर प्रशिक्षण के बाद जो सर्टिफिकेट दिया जाता है, वह पूरी तरह से फर्जी है। वह किसी भी भर्ती में मान्य नहीं होगा।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीटी का दो वर्षीय प्रशिक्षण जौनपुर के एक कालेज और दाऊदयाल कालेज में ही होता है। इन दोनों कालेजों में एनटीटी की 50-50 सीटों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश मेरिट के आधार पर दो वर्ष के लिए किया जाता है।
उन्होंने फिर कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में एनटीटी के बोर्ड लगाकर प्रशिक्षण के बाद जो सर्टिफिकेट दिया जाता है, वह पूरी तरह से फर्जी है। वह किसी भी भर्ती में मान्य नहीं होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)