Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Showing posts with label BEd. Show all posts
Showing posts with label BEd. Show all posts
Monday, December 15, 2014
Friday, December 12, 2014
बीएड में योग हुआ अनिवार्य : अगले सत्र 2015-16 से पाठ्यक्रम में कई बदलाव
कानपुर। बीएड के पाठ्यक्रम में अब योगा को शामिल कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त विकलांग बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बीएड करने वाले छात्रों को अब 20 हफ्ते माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाना होगा। छात्र इसके लिए चयन स्वयं नहीं कर सकेंगे बल्कि यह जिम्मेदारी शिक्षा विभाग स्वयं संभालेगा।
Wednesday, December 3, 2014
बीएड में नहीं मिलेगा सीधे एडमिशन
कानपुर (ब्यूरो)।। बीएड 2014-15 की खाली 58 हजार से ज्यादा सीटें सीधे भरे जाने की मांग शासन ने खारिज कर दी है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा कल्पना अवस्थी ने कहा है कि सीटें भरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। दूसरे चरण की काउंसलिंग हाईकोर्ट के आदेश पर हुई थी लेकिन खाली सीटों को भरे जाने से संबंधित कोई और आदेश नहीं पारित किया गया था।
Friday, November 14, 2014
बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड कोर्स बचाएगा एक साल
कानपुर, जागरण संवाददाता : स्नातक के बाद अगले वर्ष छात्र बीएड एमएड के संयुक्त इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। तीन साल के इस कोर्स में छात्र बीएड व एमएड दोनों की डिग्री लेकर पास आउट होंगे। इससे उनका एक साल बच जाएगा। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने इसके लिए मसौदा तैयार कर रही है।
Wednesday, November 12, 2014
शून्य नहीं होगा बीएड का अगला शैक्षिक सत्र
एनसीटीई ने दिए संकेत, बीटीसी की पढ़ाई भी जारी रहेगी
कानपुर (ब्यूरो)। बीएड 2015-16 का शैक्षिक सत्र शून्य नहीं होगा। इसके संकेत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने दे दिए हैं। एनसीटीई के एक अफसर ने कहा है कि बीएड की एडमिशन प्रक्रिया जारी रहेगी। इस पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई जाएगी। इससे संबंधित सर्कुलर 29 नवंबर तक जारी किया जा सकता है। बीटीसी की पढ़ाई खत्म करने का प्रस्ताव भी टल गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)