Showing posts with label upmsp. Show all posts
Showing posts with label upmsp. Show all posts

Monday, November 17, 2014

अब माध्यमिक शिक्षा में भी टेट कंपल्सरी हो सकता है ?

पहले अग्नि परीक्षा फिर बनेंगे माध्यमिक शिक्षक
कानपुर, जागरण संवाददाता :
प्राइमरी स्कूलों के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में भी पात्रता परीक्षा के जरिए ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी। कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किए जाने के संकेत दिए हैं। एनसीटीई इसका खाका तैयार कर रही है। 
चेयरमैन प्रोफेसर संतोष पांडा ने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने को इस परीक्षा को महत्वपूर्ण बताया है।

प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों 40 हजार शिक्षकों की जरूरत

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री व मारवाड़ी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता प्रवीण दीक्षित बताते हैं कि योग्य शिक्षकों के जरिए कॉलेजों में उनकी कमी पूरा किए जाने की जो योजना बनाई जा रही है वह छात्रों के हित में होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद जो शिक्षक आएंगे, वह योग्य होंगे।
एक नजर में प्रदेश के माध्यमिक स्कूल :
  • - सरकारी व सहायता प्राप्त : करीब सात हजार।
  • - कानपुर में सरकारी व सहायता प्राप्त : 121।
  • - इन स्कूलों में करीब 75 हजार शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
  • - अभी करीब 40 हजार शिक्षकों की और जरूरत है।
  • - 80 फीसद स्कूल ऐसे हैं जिनमें स्थाई प्रधानाचार्य नहीं है।

सोशल मीडिया से जुड़ा माध्यमिक शिक्षा विभाग


फेसबुक और ट्विटर पर खोले अकाउंट, विभागीय योजनाओं की मिलेगी जानकारी

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग भी अब सोशल मीडिया के जरिये अपनी योजनाओं और क्रियाकलापों की जानकारी देगा। इसके लिए विभाग के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट खोले गए हैं। आने वाले समय में मंडल और जिला स्तर के दफ्तरों व माध्यमिक स्कूलों के भी फेसबुक और ट्विटर अकाउंट खुलेंगे।

Saturday, November 1, 2014

आज से सुबह 8:50 बजे से खुलेंगे


लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज शनिवार से एक घंटा पहले खुलेंगे। यानी सुबह 9:50 के बजाय अब 8:50 बजे से स्कूल खुलेेंगे। स्कूलों की छुट्टी दोपहर 2:50 बजे होगी। पहले स्कूल शाम 3:50 बजे तक चलते थे।

Friday, October 31, 2014

चयनित राजकीय शिक्षकों को 23 दिसंबर तक नियुक्ति


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय विद्यालयों और राजकीय महिला इंटरमीडिएट कालेजों में 6645 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख गुरुवार को समाप्त हो गई। 3964 महिला व 2681 पुरुष शिक्षकों की भर्ती होगी। आवेदनों के आधार पर 28 नवंबर तक मेरिट तैयार कर ली जाएगी और 15 दिसंबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करते हुए 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।