- सरकार ने विधानसभा में किया ऐलान:
- दो साल में तय मानक के अनुसार भर लिए जाएंगे शिक्षकों के पद
- 2016 तक प्राइमरी स्कूलों में पूरे होंगे शिक्षक
- पब्लिक स्कूलों को टक्कर देंगे प्राइमरी स्कूल : चौधरी
- राजनीतिक दखल रुके तो बदल दें सूरत
- नई शिक्षा नीति में कक्षा आठ तक छात्रवृत्ति समाप्त करने का प्रावधान
शिक्षकों की तनख्वाह
को लेकर बेसिक
शिक्षा मंत्री राम गोबिंद
चौधरी ने
कड़ा
रुख अपनाया है।
उन्होंने मंगलवार को कई
जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को फोन
पर बात की
और फटकार लगाते
हुए निर्देश दिया
कि ऐसे सभी
शिक्षकों की नवम्बर
की तनख्वाह जल्द
से जल्द उनके
खातों में भेजी
जाए। उधर बाराबंकी
के बीएसए ने
अपने जिले में
शिक्षामित्र से सहायक
अध्यापक बने 491 शिक्षकों की
तनख्वाह
रिलीज कर दी
है। प्रत्येक शिक्षक
के खाते में
27583 रुपये वेतन
के
रूप में भेज
दिया गया है
जबकि शेष दो
माह के वेतन
का
एरियर दिया
जाएगा।