Showing posts with label primary edu board. Show all posts
Showing posts with label primary edu board. Show all posts

Wednesday, November 19, 2014

दो साल में तय मानक के अनुसार भर लिए जाएंगे शिक्षकों के पद

  • सरकार ने विधानसभा में किया ऐलान
  • दो साल में तय मानक के अनुसार भर लिए जाएंगे शिक्षकों के पद
  •  2016 तक प्राइमरी स्कूलों में पूरे होंगे शिक्षक
  • पब्लिक स्कूलों को टक्कर देंगे प्राइमरी स्कूल : चौधरी
  • राजनीतिक दखल रुके तो बदल दें सूरत
  • नई शिक्षा नीति में कक्षा आठ तक छात्रवृत्ति समाप्त करने का प्रावधान

3637 स्कूलों में पेयजल व 7171 में शौचालय की व्यवस्था नहीं

मंत्री जी की विधानसभा मे स्वीकारोक्ति
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के 3637 परिषदीय स्कूलों में पेयजल तथा 7171 में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बसपा के डॉ. धर्मपाल सिंह व जय प्रकाश के निषाद के सवाल के जवाब में दी।

दूरदराज तैनात शिक्षकों को आवासीय भत्ता

  • बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक जिले में बनेंगे मॉडल स्कूल
  • पहली कक्षा से होगी अंग्रेजी की पढ़ाई
  • 2016 तक दूर होगी शिक्षकों की कमी

लखनऊ। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिन्द चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि सरकार दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में तैनात अध्यापकों को भी शहरों की तरह आवासीय भत्ता देने की तैयारी कर रही है। इससे अध्यापक दूरदराज के स्कूलों में भी जाने को तैयार होंगे।

दिसंबर में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा करेंगे स्कूलों का दौरा

 शैक्षिक गुणवत्ता गड़बड़ मिलने पर होगी कार्रवाई
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सिर्फ गणवेश,मिडडे-मील, छात्रवृत्ति, एवं भवन निर्माण आदि कार्यों की ही चिंता करने वाले शिक्षकों एवं अफसरों की अब खैर नहीं। उन्हें अब मुख्य रूप से बच्चों की पढ़ाई पर ही केंद्रित होना पड़ेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा दिसंबर महीने में प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे और जहां शैक्षिक गुणवत्ता गड़बड़ मिलेगी, उन पर कार्रवाई भी होगी। यह बातें सचिव संजय सिन्हा ने कई जनपदों से आए बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहीं।

समायोजित शिक्षकों की तनख्वाह को लेकर कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पड़ी फटकार

लखनऊ। प्रदेश में शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित
शिक्षकों की तनख्वाह को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिंद चौधरी ने
कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मंगलवार को कई जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को फोन पर बात की और फटकार लगाते हुए निर्देश दिया
कि ऐसे सभी शिक्षकों की नवम्बर की तनख्वाह जल्द से जल्द उनके
खातों में भेजी जाए। उधर बाराबंकी के बीएसए ने अपने जिले में 
शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने 491 शिक्षकों की तनख्वाह 
रिलीज कर दी है। प्रत्येक शिक्षक के खाते में 27583 रुपये वेतन 
के रूप में भेज दिया गया है जबकि शेष दो माह के वेतन का
एरियर दिया जाएगा।

Monday, November 17, 2014

सिर्फ आठवीं तक ही बिना केंद्रीय मदद के दिया जाता था वजीफा


अपने बूते छात्रवृत्ति योजना नहीं चला पाएगी सरकार
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। आठवीं तक के विद्यार्थियों को वजीफा न देने के फैसले से साफ हो गया है कि राज्य सरकार अपने बूते छात्रवृत्ति योजना चलाने की स्थिति में नहीं है। सिर्फ इन्हीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना केंद्रीय मदद के छात्रवृत्ति दी जा रही थी। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि आठवीं तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति न दिए जाने के फैसले से स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या घटना तय है।

8वीं तक के बच्चों को इस साल वजीफा नहीं

  • सरकार के पास फंड नहीं :
  • पौने तीन करोड़ विद्यार्थियों की उम्मीदों को झटका
अजीत बिसारिया
लखनऊ। बेहतर शिक्षा की उम्मीद पाले पौने तीन करोड़ नौनिहालों को सरकार तगड़ा झटका देने वाली है। सूबे में इस साल पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को वजीफा नहीं दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वजीफा देने के लिए सरकार के पास फंड नहीं है। इस संबंध में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। हालांकि, औपचारिक आदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद जारी किया जाएगा।
पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना (कक्षा एक से 10 तक) के लिए 340 करोड़ रुपये की जरूरत होती है, लेकिन मूल बजट में सरकार ने समाज कल्याण विभाग को सिर्फ दो करोड़ रुपये ही दिए थे। यही विभाग सामान्य, अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है।
•औपचारिक आदेश अनुपूरक बजट पेश होने के बाद
नौनिहालों की उम्मीदों पर भारी चुनावी फायदा

हर ब्लॉक में विकसित होंगे पांच मॉडल स्कूल


जासं, इलाहाबाद : 'हर्रे लगे न फिटकरी रंग चोखा' कहावत की तर्ज पर बेसिक शिक्षा विभाग चल पड़ा है। विकास खंड स्तर पर पांच स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की तैयारी है। सामान्य स्कूलों को मॉडल बनाने का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। स्कूलों का चयन एक माह में पूरा करने का निर्देश है साथ ही इन स्कूलों को लोहिया समग्र गांवों में शामिल करने को कहा गया है।

Tuesday, November 11, 2014

मॉडल स्कूल नए सत्र से दाखिले को तैयार : 1158 शिक्षकों की होगी भर्ती

अभिभावकों की जेब मोटी नहीं है और वे चाहकर भी अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय या फिर निजी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं तो अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभिभावक आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र से मॉडल स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे। इन स्कूलों में बच्चों को वैसी ही शिक्षा दी जाएगी जैसी केंद्रीय विद्यालयों या फिर बड़े स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर दी जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सत्र से पहले चरण में करीब 148 मॉडल स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी कर रहा है।

इस सत्र में तो नहीं होंगे बेसिक शिक्षकों के तबादले : लगभग आधा सत्र बीता, जारी नहीं हुई तबादला नीति

  • लगभग आधा सत्र बीता, जारी नहीं हुई तबादला नीति
  • शिक्षकों के संगठन ने समायोजन का किया था विरोध
इलाहाबाद : यह शैक्षिक सत्र भी तबादला शून्य होने की ओर है। आधा सत्र बीत चुका है, अब तक शासन ने नई नीति जारी नहीं की है। शिक्षकों ने समायोजन किए जाने का विरोध किया था जिसके बाद न तो समायोजन हुआ और न ही तबादला। खास बात यह है कि जिस वजह से तबादला नीति को लंबित किया गया था वह प्रक्रिया अभी जारी है और जिस तरह से कार्य हो रहा है उससे अभी कई माह और लगना तय है। ऐसे में चालू सत्र में शिक्षकों का तबादला हो पाना मुश्किल ही है। 

पूरे प्रदेश में 47 लाख बच्चों ने की पढ़ाई से तौबा : बेसिक शिक्षा के हाउस होल्ड सर्वे में हुआ खुलासा

  • प्राइमरी व जूनियर शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
  • सूबे के 47 लाख बच्चे छोड़ गए स्कूल
 प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करने के लिए चलाए गए सर्वशिक्षा व स्कूल चलो अभियान सूबे में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। हाउस होल्ड सर्वे के यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एक साल में प्रदेश के 47 लाख बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया है। ये सभी बच्चे छह से 14 वर्ष की उम्र के हैं और ये कक्षा आठ तक उत्तीर्ण नहीं कर सके। इससे पहले ही इन्होंने बस्ता खूंटी पर टांग दिया। इस खुलासे ने प्रदेश की प्राइमरी व जूनियर शिक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

Monday, November 10, 2014