जासं, इलाहाबाद : 'हर्रे लगे न फिटकरी रंग चोखा' कहावत की तर्ज पर बेसिक शिक्षा विभाग चल पड़ा है। विकास खंड स्तर पर पांच स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की तैयारी है। सामान्य स्कूलों को मॉडल बनाने का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। स्कूलों का चयन एक माह में पूरा करने का निर्देश है साथ ही इन स्कूलों को लोहिया समग्र गांवों में शामिल करने को कहा गया है।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Showing posts with label BASICEDUBOARD. Show all posts
Showing posts with label BASICEDUBOARD. Show all posts
Monday, November 17, 2014
Thursday, November 13, 2014
विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर जूनियर स्कूलों में भाषा शिक्षकों की भर्ती को धरना
इलाहाबाद : विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर जूनियर स्कूलों में भाषा एवं सामाजिक अध्ययन के शिक्षकों की सीधी भर्ती की मांग जोर पकड़ रही है। बुधवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय के सामने धरना दिया। अनसुनी होने पर सभी ने चंदा एकत्र करके हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया। भाषा एवं सामाजिक अध्ययन के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर कला वर्ग के अभ्यर्थियों की भी भर्ती कराई जाए। ऐसा न करके अभ्यर्थियों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण हो रहा है। राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुए चार साल हो गए हैं फिर भी इसके तहत अब तक कोई भी मानक भर्ती को लेकर पूरा नहीं हो पाया है। तीन बार टीईटी की परीक्षा कराई जा चुकी है इसमें पास होने वाले हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार होकर घूम रहे हैं। यहां पर सौरभ पांडेय, विकास चंद्र यादव, सुनील शुक्ला, मनोज गिरि, मनीष तिवारी, खालिद अंसारी, प्रवीण कुमार, जावेद, रफी, हशीम आदि थे।
JRT BHRTEE VAALON NE NIKALA CANDLE MARCH
Monday, November 10, 2014
प्राइमरी स्कूलों में 15,000 शिक्षकों की होगी और भर्ती
ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, परिषद से मांगा प्रस्ताव
लखनऊ(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापक के पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में सहमति बन गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से इस संबंध में शीघ्र ही भर्ती कार्यक्रम संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है। इन पदों पर बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षित आवेदन के लिए पात्र होंगे।
Wednesday, November 5, 2014
बेसिक स्कूलों में छात्रों के अनुपात में तैनात होंगे शिक्षक
Monday, November 3, 2014
किताबों की सुधरेगी क्वालिटी : बदलेगा मानक और जल्द मिलेंगी किताबें
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों की किताबों की क्वालिटी में और सुधार लाने की तैयारी है। कागज की मोटाई 60 ग्राम स्क्वॉयर मीटर (जीएसएम) से बढ़ाकर 70 करने और चमक भी बढ़ाने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव पर शासन स्तर पर सहमति बन गई है और जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी ले ली जाएगी। this
गांव से शहर आने पर भी सीनियर रहेंगे शिक्षक
पदोन्नति में विसंगति पर हाईकोर्ट के निर्णय से शिक्षकों को राहत
अमर उजाला ब्यूरो
मथुरा। अब बेसिक के शिक्षकों के देहात से नगर क्षेत्र में स्थानांतरित होने पर उनकी वरिष्ठता पर असर नहीं पड़ेगा। उनका ग्रामीण क्षेत्र का अनुभव बरकरार रखा जाएगा। यह निर्णय हाईकोर्ट ने पदोन्नति प्रक्रिया में आने वाली विसंगतियों को देखते हुए जारी किया है।
Saturday, November 1, 2014
शासन ने किए छह शिक्षाधिकारियों के तबादले
Friday, October 31, 2014
Thursday, October 30, 2014
24 विद्यालयों में बनेंगे माडल शौचालय, 70000 रुपये प्रति विद्यालय भेजे गए
फरुखाबाद:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
विद्यालयों में शौचालय
जैसी बुनियादी सुविधा
की उपलब्धता पर
जोर से सर्व
शिक्षा अभियान ने भी
तैयारी कर ली
है। अब शौचालय
विहीन विद्यालयों में
न केवल टायलेट
का निर्माण होगा,
अपितु विद्यालयों के
नवीन शौचालय टायल्स
व आधुनिक सुविधाओं
से चमचमायेंगे भी।
जिले के 24 विद्यालयों
के खाते में
माडल शौचालय निर्माण
के लिए धनराशि
पहुंच गई। विभागीय
आंकड़ों की मानें
तो जिले के
50 से अधिक परिषदीय
विद्यालयों में शौचालय
नहीं हैं।
72,825 शिक्षक भर्ती: छोटे जिलों में बड़ी संभावनाएं
डेस्क: प्राइमरी स्कूलों में
72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों
की भर्ती
में बड़े जिलों
में शिक्षक बनने
की राह
आसान
नहीं है। राज्य
शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण
परिषद (एससीईआरटी) को मिले
जिलेवार ब्यौरे के आधार
पर रिक्तियों पर
नजर डालें तो
लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ
जैसे
शहरों में
शिक्षक बनने के
लिए टीईटी में
सर्वाधिक
अंक होने
चाहिए।
लखनऊ में चार,
गौतमबुद्धनगर में छह
तो मेरठ में
आठ पद ही
रिक्त बचे हैं।
वहीं
छोटे जिलों
में अभी भी
खाली पदों की
संख्या अधिक है।
जानकारों की मानें
तो प्रशिक्षु
शिक्षक
के लिए जारी
होने वाली तीसरी
मेरिट अधिकतम पांच
अंक तक ही
गिर सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के
लिए तीसरी काउंसलिंग
3 से 12 नवंबर तक होनी
है।
एससीईआरटी ने
एनआईसी को जिलेवार
भरे और खाली
पदों का ब्यौरा
उपलब्ध करा दिया
है। एनआईसी ने
वेबसाइट खोल दी
है।
डायट प्राचार्य
और बेसिक शिक्षा
अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन
के आधार
पर
इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे
तक गल्तियां ठीक
कर सकते हैं।
इसके बाद 1 नवंबर की
देर रात या
फिर 2 नवंबर को
तीसरे चरण की
काउंसलिंग की मेरिट
जारी कर दी
जाएगी। मिली जानकारी
के मुताबिक
बड़े
जिलों में प्रशिक्षु
शिक्षकों के अधिकतर
पद भर चुके
हैं, जबकि छोटे
जिलों में अभी
भी पद खाली
हैं। सीतापुर और
लखीमपुर खीरी जैसे
जिलों
में भी
अभी ठीक-ठाक
रिक्तियां हैं।
डेस्क: प्राइमरी स्कूलों में
72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों
की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह
आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले
जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर
नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे
शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक
अंक होने चाहिए।
की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह
आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले
जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर
नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे
शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक
अंक होने चाहिए।
लखनऊ में चार,
गौतमबुद्धनगर में छह
तो मेरठ में
आठ पद ही
रिक्त बचे हैं।
वहीं
छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु
शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।
छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु
शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के
लिए तीसरी काउंसलिंग
3 से 12 नवंबर तक होनी
है।
एससीईआरटी ने एनआईसी को जिलेवार भरे और खाली पदों का ब्यौरा
उपलब्ध करा दिया है। एनआईसी ने वेबसाइट खोल दी है।
डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार
पर इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे तक गल्तियां ठीक कर सकते हैं।
एससीईआरटी ने एनआईसी को जिलेवार भरे और खाली पदों का ब्यौरा
उपलब्ध करा दिया है। एनआईसी ने वेबसाइट खोल दी है।
डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार
पर इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे तक गल्तियां ठीक कर सकते हैं।
इसके बाद 1 नवंबर की
देर रात या
फिर 2 नवंबर को
तीसरे चरण की
काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक
बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के अधिकतर पद भर चुके हैं, जबकि छोटे
जिलों में अभी भी पद खाली हैं। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों
में भी अभी ठीक-ठाक रिक्तियां हैं।
काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक
बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के अधिकतर पद भर चुके हैं, जबकि छोटे
जिलों में अभी भी पद खाली हैं। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों
में भी अभी ठीक-ठाक रिक्तियां हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)