Wednesday, November 5, 2014

बेसिक स्कूलों में छात्रों के अनुपात में तैनात होंगे शिक्षक


जागरण संवाददाता, बरेली: अब बेसिक स्कूलों में नए सिरे से शिक्षकों के पद सृजित होंगे। शिक्षा अधिकार अधिनियम के मानकों के तहत शिक्षक छात्र अनुपात के आधार पर तैनात होंगे। 



इसके लिए शासन ने फिलहाल जिले के स्कूलों में तैनात शिक्षकों की सूचना मांगी है। जिले के साढ़े तीन हजार स्कूलों में करीब सात हजार शिक्षक कार्यरत हैं।



शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक स्कूलों में हर 30 बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती अनिवार्य की गई है। इसी तरह उच्च प्राथमिक यानी जूनियर हाईस्कूलों में भी 35 बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती का प्रावधान है। 



मगर शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधान महज कागजी साबित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग कर रही है। इसमें करीब पचास फीसद सीटों पर काउंसलिंग हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी। जिलों में नए सिरे से शिक्षकों के पदों के सृजन के निर्देश को शिक्षकों को भर्ती के बाद समायोजन के नजरिये से देखा जा रहा है।
------------
इन बिंदुओं पर मांगी सूचना



कुल प्राथमिक विद्यालय



कुल उच्च प्राथमिक विद्यालय



विकास खंडों की संख्या



30 सितंबर तक नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या



विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों की संख्या
------------
आंकड़े एक नजर में



प्राथमिक स्कूल- 2097



जूनियर हाईस्कूल- 793



छात्र-453847 (लगभग में)



छात्रा-396691

No comments:

Post a Comment