Wednesday, November 5, 2014

मेरिट कम, फिर भी नेट से निकल गया लेटर


अमर उजाला ब्यूरो


बदायूं। प्रदेश भर में चल रही 72825 टीईटी मेरिट भर्ती काउंसिलिंग में एक मामला प्रकाश में आया है। तीसरी काउंसिलिंग में जारी मेरिट में कम मेरिट वालोें के भी काउंसिलिंग लेटर प्रिंट हो रहे हैं, और उसपर काउंसिलिंग के लिए मान्य भी बताया जा रहा है। लेकिन जारी लिस्ट में ज्यारा मेरिट रूकने के कारण अभ्यर्थी परेशान है। क्योंकि उसकी मेरिट में आठ अंक नीचे है।



दो बार हुई काउंसिलिंग कराने के बाद खुद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरी काउंसिलिंग में जारी मेरिट से नीचे वालों के भी लेटर जारी कर असमंजस में डाल दिया है। सोमवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मोहन कॉलोनी नेकपुर निवासी मनु चौबे की पुत्री पूजा चौबे सामान्य वर्ग की हैं। तीसरी काउंसिलिंग के लिए जब उन्होंने अपना विवरण अंकित किया तो उनका काउंसिलिंग लेटर निकल आया, इसमें काउंसिलिंग के लिए औपबंधिक सूची में कासगंज का नाम भी था। इसके बाद जब उन्होंने तीसरी कटऑफ को देखा तो उसमें कासगंज की मेरिट फिमेल जनरल आर्ट्स में 107 थी। इसे देख वह असमंजस में पड़ गईं। पूजा का कहना है कि काउंसिलिंग के लिए तो लेटर निकल आया, लेकिन अब करना क्या है यह समझ में नहीं आ रहा है। पूजा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में ठीक ढंग से कोई जानकारी भी उपलब्ध नहीं करा रहा है। इधर, डायट प्रशासन के लोगों ने बताया कि अगर मेरिट ज्यादा है और अभ्यर्थी की मेरिट कम है तो उसका काउंसिलिंग लेटर नहीं निकलेगा। अगर यह निकला है तो इसकी जानकारी संबंधित जिले के डायट संस्थान से स्पष्ट हो सकेगी। पूजा का कहना है कि वह इसे लेकर काफी परेशान हैं। आखिर यह उनके भविष्य का सवाल है।



टीईटी में प्राप्तांक हैं 99 और मेरिट रुकी है 107 पर
परेशान अभ्यर्थी लगा रहे डायट के चक्कर
यह तकनीकी खामी हो सकती है। इसमें क्या हो सकता है, इसकी जानकारी संबंधित डायट संस्थान ही दे सकता है। 



अगर कटऑफ मेरिट ज्यादा है और अभ्यर्थी के प्राप्तांक कम हैं तो ऐसे में काउंसिलिंग लेटर निकलना वैसे तो मुश्किल है। अगर निकला है तो इसे डायट संस्थान को दिखा लिया जाए, वहीं इसका समाधान हो सकेगा, लेकिन काउंसिलिंग में शामिल होना ऐसे असंभव होगा। - मोहम्मद नवेद खान, प्रवक्ता, डायट संस्थान, बदायूं

No comments:

Post a Comment