12 वीं फिजिक्स में बोर्ड
ने शामिल किए
नए टॉपिक
मेरठ (ब्यूरो)। फिजिक्स
ने विद्यार्थियों की
फिक्र बढ़ा दी
है। सीबीएसई ने
परीक्षा से ऐन
पहले 12वीं फिजिक्स
के सेलेबस का
दायरा बढ़ा दिया
है। कुछ नए
टॉपिक शामिल किए
गए हैं। यह
बदलाव इसी सेशन
से लागू होगा।
स्टूडेंट्स बोर्ड पेपर की
तैयारी कर रहे
हैं, स्कूलों में
रिवीजन हो चुका
है। प्रीबोर्ड की
तैयारी चल रही
है। ऐसे में
बोर्ड का यह
कदम स्टूडेंट्स और
टीचर्स दोनों के लिए
मुश्किल खड़ी करने
वाला है।