संभल। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर
एसोसिएशन ने नुक्कड़
सभाएं कर संगठन
को मजबूत बनाने
पर बल दिया
तथा कोर्ट के
उस आदेश जिसमें
बिना टीईटी उत्तीर्ण
बेसिक शिक्षा परिषद
में अध्यापक नहीं
बनेगा पर चिंता
व्यक्त की।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Showing posts with label shiksha-mitra. Show all posts
Showing posts with label shiksha-mitra. Show all posts
Wednesday, December 24, 2014
Friday, December 12, 2014
शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने में बड़ा अड़ंगा : अगली सुनवाई 5 जनवरी को
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन में बड़ा अड़ंगा लग गया है। एनसीटीई ने हाईकोट में जो हलफनामा दायर किया है उसके अनुसार शिक्षामित्र बिना टीईटी पास किए अध्यापक नहीं बन सकते।
Wednesday, December 10, 2014
वेतन मिलते ही शिक्षामित्रों के चेहरे खिले
Tuesday, December 9, 2014
शिक्षामित्रों के मामले में: 5 जनवरी 2015 को केस पर अंतिम फैसला होने की पूरी उम्मीद
शिक्षामित्रों के मामले में मो0 अरशद वाले केस की सुनवाई में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई काउंटर ना दाखिल किये जाने पर मा0 उच्च न्यायालय द्वारा बहुत मुश्किल से तीन हफ्ते का समय अंतिम बार दिया गया है। हालांकि NCTE द्वारा अपना जवाब दाखिल कर दिया गया है जिसे कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया गया हैं।
► आने वाली 5 जनवरी 2015 को केस पर अंतिम फैसला होने की पूरी उम्मीद है। इस मामले में जो साक्ष्य NCTE के फ़ाइल किये गए काउण्टर से आ रहें हैं, वह शिक्षामित्रों के लिए बहुत सुखद नहीं लगते हैं।
Wednesday, December 3, 2014
द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल 1539 शिक्षामित्र
आजमगढ़ : शिक्षामित्र द्वितीय चरण के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गई। इसमें कुल 1541 परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था लेकिन इसमें दोपरीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 1539 शिक्षामित्रों ने परीक्षा दिया।
Thursday, November 27, 2014
शिक्षामित्रों की परीक्षा की तिथियों में फेरबदल
मैनपुरी भोगांव : दूरस्थ शिक्षा विधि से प्रशिक्षणरत शिक्षामित्रों की परीक्षा की तिथि शासन ने आगे बढ़ा दी है। प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अब 3-4 दिसंबर को होगी। परीक्षा की शुरुआत तीसरे सेमेस्टर के शिक्षामित्रों के साथ एक दिसंबर को होगी। परीक्षा को लेकर गुरुवार को जनपद के सभी ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्रों पर प्रवेश पत्रों का वितरण किया जाएगा। परीक्षा समिति ने तीनों परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
Wednesday, November 26, 2014
शिक्षा मित्रों का समायोजन वर्ष 2016 तक पूरा
लखनऊ : सभी शिक्षा मित्रों का समायोजन वर्ष 2016 तक पूरा करा लिया जाएगा। सिंतबर 2014 में पंजीकृत छात्र-छात्रओं की संख्या व नए मानकों के अनुरूप प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का सृजन किया जाएगा। मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह आश्वासन बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने दिया।भाजपा के सुरेश खन्ना के प्रश्न पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 35 छात्रों पर एक शिक्षक नियुक्त होना अनिवार्य है।
Saturday, November 22, 2014
शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों को वेतन भुगतान के आदेश : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को भेजा सर्कुलर
लखनऊ। प्रदेश में पहले चरण में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिये गये हैं। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा गया है कि शैक्षिक कागजातों का सत्यापन पूरा होते ही उनकी तनख्वाह तत्काल रिलीज कर दी जाए। इसके लिए बीएसए को यह आदेश विशेष तौर पर भेजा गया है।
Monday, November 17, 2014
शिक्षामित्रों को परीक्षा तैयारी का अवकाश
चित्रकूट। आदर्श शिक्षामित्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप मिश्रा ने बताया कि बीएसए ने संगठन की मांग पर प्रशिक्षु शिक्षामित्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए तेरह दिन का अवकाश स्वीकृत किया है। अवकाश 18 नवंबर से 30 नवंबर तक दिया है। बीएसए से जारी पत्र के हवाले से बताया जिसमें एकेडमिक काउंसिलिंग, वर्कशाप तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले शिक्षामित्रों को अवकाश की स्वीकृति की बात कही गई है।
Saturday, November 8, 2014
कोर्ट का आदेश मिले बिना वेतन नहीं
बरेली। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षकों को फिलहाल वेतन मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, हाईकोर्ट में समायोजन के कई मुकदमे दर्ज हैं। जब तक कोर्ट से फैसला नहीं हो जाता और शासन से स्पष्ट निर्देश नहीं मिलते, तब तक वेतन नहीं निकलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी केएल शुक्ला ने वेतन निकालने से हाथ खड़े कर दिए हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)