आजमगढ़ : शिक्षामित्र द्वितीय चरण के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गई। इसमें कुल 1541 परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था लेकिन इसमें दोपरीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 1539 शिक्षामित्रों ने परीक्षा दिया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. उत्तम गुलाटी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
बता दें कि 1539 शिक्षा मित्रों को परीक्षा दिलाने के लिए डीएवी, जीजीआइसी और शिब्ली इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा सुबह दस बजे से एक बजे तक तथा दो बजे से पांच बजे तक दो पालियों में हुई। डीएवी इंटर कालेज में कुल 441 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में कुल 600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। इसमें एक शिक्षामित्र अनुपस्थित रहा। इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर कालेज में 500 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। यहां भी एक शिक्षामित्र अनुपस्थित रहा। कहीं भी किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत नहीं मिली।
परीक्षा सम्पन्न होने शिक्षा प्रशासन ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment