Wednesday, December 3, 2014

बीटीसी परीक्षा में शिक्षामित्रों का छूट रहा पसीना

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : मास्साब बनने के लिए दूरस्थ बीटीसी परीक्षा में शिक्षामित्रों को दिन में तारे नजर आ रहे हैं। सख्ती के बीच हो रही परीक्षा में खासे परेशान हो रहे हैं। 1766 परीक्षार्थियों में 1764 ने दी परीक्षा।
मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एएस इंटर कॉलेज और सदाशिव इंटर कॉलेज चार केंद्रों में परीक्षा हुई। जिसमें द्वितीय चरण के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 1766 परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए विभाग तैयारी कर रखी थी। सुबह पहर डायट की उप प्राचार्य कु. विमल वर्मा ने परीक्षा का निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कॉलेज में उन्होंने निरीक्षण कर गले शिक्षकों से सख्ती के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बताया कि चारों केंद्रों में परीक्षा शांति पूर्वक निपटी। कक्ष निरीक्षकों के अलावा विभाग के सचल दस्तों ने भ्रमण किया। 

कुल परीक्षार्थियों में 2 शिक्षामित्र अनुपस्थित रहे।

स्कूल छात्र अनुपस्थित

जीआईसी 400 00

जीजीआईसी 600 00

सदाशिव इंका 366 01

एएस इंका 400 01


Publish Date:Tue, 02 Dec 2014 07:44 PM (IST) | Updated Date:Tue, 02 Dec 2014 07:44 PM (IST)

No comments:

Post a Comment