इलाहाबाद (ब्यूरो)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने बीटीसी 2010, 2011 एवं 2012 बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं केकार्यक्रम जारी कर दिए हैं। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के साथ इन अभ्यर्थियों के प्रदेश सरकार की ओर से जारी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। बीटीसी प्रशिक्षु लंबे समय से परीक्षा नियामक से परीक्षा तिथि जारी करने की मांग कर रहे थे।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Showing posts with label BTC. Show all posts
Showing posts with label BTC. Show all posts
Friday, January 2, 2015
बीटीसी 2012 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित
शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकेंगे
Wednesday, December 24, 2014
15000 BTC PRT Recruitment :15 हजार शिक्षकों की भर्ती का आवेदन आज से
- NO TET MARKS WEIGHTAGE PRESCRIBED IN ADVERTISEMENT
- ONLINE APPLICATION STARTS FROM TODAY ON
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी
स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापकों
की भर्ती के
लिए बुधवार से
ऑनलाइन पंजीकरण के साथ
फाॅर्म भरने की
प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके लिए टीईटी
पास बीटीसी, उर्दू
बीटीसी व विशिष्ट
बीटीसी वाले पात्र
होंगे। इसके लिए
http://upbasiceduparishad.gov.in
वेबसाइट पर पहले
ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए
ई-चालान जमा
करना होगा।
Thursday, December 18, 2014
बीटीसी अभ्यर्थियों का दर्द कल्याण का शासनकाल : नकल अध्यादेश के चलते काफी नीचे गिर गयी थी यूपी बोर्ड मेरिट
- आशंका कि कहीं सहायक अध्यापकों की भर्ती में मेरिट से बाहर ना हो जाएं
Wednesday, December 10, 2014
बीटीसी 2011 वालों ने जताई नाराजगी
बीटीसी 2011 बैच से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने भर्ती कार्यक्रम में संशोधन किए जाने पर नाराजगी जताई है। बीटीसी 2011 बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के प्रेम वर्मा ने कहा है कि पहले एक माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया है।
इससे प्रशिक्षितों में नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता को अपने पहले के आदेश पर विचार करते हुए पूर्व जारी आदेश के आधार पर ही एक माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।
आज से अभ्यर्थियों का ऑनलाइन डाटा संशोधन
मैनपुरी (भोगांव) : निजी कॉलेजों में बीटीसी की खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों एवं अभ्यर्थियों के डाटा ऑनलाइन संशोधन के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तिथियां घोषित कर दी है। डायट द्वारा आज से तीन दिनों तक ऑनलाइन सुधार कर शासन को सूचना भेजी जाएगी। ऑनलाइन डाटा संशोधन के लिए बुधवार सुबह वेबसाइट खोली जाएगी।
Tuesday, December 9, 2014
60 आवेदकों के फार्मो में नजर आई भिन्नता
मैनपुरी (भोगांव) : निजी कॉलेजों में बीटीसी की रिक्त पड़ी सीटों पर प्रवेश की आस लगाए बैठे आवेदकों को विशेष कोड के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में पाई गई भिन्नताओं को दूर करने के लिए शासन ने डायट से सूचनाएं तलब की है। शासन के निर्देश पर जनपद में 60 अभ्यर्थियों को चिन्हित कर लिया गया है और अब शासन द्वारा ऑनलाइन सूचना मांगे जाने का इंतजार डायट प्रशासन को है। इन सूचनाओं के जाने के बाद ही विशेष कोड वितरण की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।
Thursday, December 4, 2014
बीटीसी प्रशिक्षुकों के लिए नया सिलेबस तैयार : अब नए कोर्स से होगी बीटीसी की पढ़ाई
बीटीसी प्रशिक्षुकों के लिए नया सिलेबस तैयार हो गया है. अब उन्हें उसी के अनुरूप पढ़ाया जाएगा. जिससे उन्हें शिक्षक के रूप में आज के हिसाब से तैयार किया जा सके. राज्य शिक्षा संस्थान द्वारा तैयार किए गए सिलेबस को नए सेशन से लागू करने की योजना है. नए सिलेबस को शासन के पास भेज दिया गया है. जिससे उसे किताब का स्वरूप देकर लागू कराया जा सके. नए सिलेबस के लागू होने के बाद बीटीसी का प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों को परम्परागत ढंग से इतर तैयार कराया जाएगा. जिससे वे बेहतर शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित हो सके.
पटरी से उतर गया बीटीसी का सत्र
कानपुर, जागरण संवाददाता : प्रदेश के बीटीसी कॉलेजों का सत्र साल भर पिछड़ गया है। इन कॉलेजों में जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए थी जबकि अभी प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है। शासन सत्र 2013-14 में खाली रह गई सीटों को भरने की योजना बना रहा है। ऐसे में सत्र 2014-15 की प्रवेश प्रक्रिया अब भगवान भरोसे है। बुधवार को कानपुर के कॉलेज प्रबंधकों ने बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता व राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह से मिलकर कॉलेजों की स्थिति बयां की।
भाषा प्रशिक्षुओं का धरना, आमरण अनशन करेंगे
Wednesday, December 3, 2014
बीटीसी परीक्षा में शिक्षामित्रों का छूट रहा पसीना
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : मास्साब बनने के लिए दूरस्थ बीटीसी परीक्षा में शिक्षामित्रों को दिन में तारे नजर आ रहे हैं। सख्ती के बीच हो रही परीक्षा में खासे परेशान हो रहे हैं। 1766 परीक्षार्थियों में 1764 ने दी परीक्षा।
Saturday, November 29, 2014
बीटीसी की 300 सीटें और बढ़ेंगी
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में बीटीसी की 300 सीटें और बढ़ने जा रही हैं। राज्य स्तरीय संबद्धता समिति ने शुक्रवार को सत्र 2013-14 के लिए छह और कॉलेजों को संबद्धता देने की संस्तुति की है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अनुमति पर अब इन कॉलेजों को संबद्धता दी जाएगी। इन छह कॉलेजों को मिलाकर बीटीसी के कुल 701 कॉलेज हो जाएंगे और इसमें 35,050 सीटें हो जाएंगी। इसे मिलाकर करीब 12,000 सीटें खाली हो जाएंगी जिन पर इसी सत्र में दाखिला देना होगा।
6 और कॉलेजों को संबद्धता देने की संस्तुति
6 और कॉलेजों को संबद्धता देने की संस्तुति
शीघ्र मांगें न मानने पर निदेशालय में तालाबंदी की चेतावनी
- जारी रहा बीटीसी अभ्यर्थियों का आमरण अनशन
- अभ्यर्थियों ने ठुकराया सचिव का आग्रह
जासं, इलाहाबाद : नियुक्ति को लेकर शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन पर बैठे बीटीसी वर्ष 2011, विशिष्ट बीटीसी और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ठंड और मच्छरों के आतंक से दो अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई। बावजूद इसके उनका अनशन जारी है, समर्थन देने के लिए अनेक जिलों के अभ्यर्थी निदेशालय पहुंचे।
अनशनकारियों ने ठुकराया सचिव का आग्रह : BTC 2011
जासं, इलाहाबाद : नियुक्ति को लेकर शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन पर बैठे बीटीसी वर्ष 2011, विशिष्ट बीटीसी और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ठंड और मच्छरों के आतंक से दो अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई।
Friday, November 28, 2014
शासन ने मांगा काउंसिलिंग से गैरहाजिरों का ब्योरा
मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में खाली पड़ी बीटीसी की सीटों को भरने के लिए शासन दूसरी काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों को दिसंबर के पहले सप्ताह में विशेष कोड दे सकता है। विशेष कोड देने से पहले शासन ने जनपद से दूसरी काउंसिलिंग में गैरहाजिर रहे आवेदकों का ब्योरा तलब किया है। कट ऑफ मेरिट जांच सूची में शामिल लगभग 900 आवेदक काउंसिलिंग प्रक्रिया से दूर रहे थे। शासन के निर्देश पर डायट प्रशासन ने गुरुवार को पूरा ब्योरा भेज दिया।
Wednesday, November 26, 2014
बीटीसी 2012 का परीक्षाफल घोषित
Monday, November 24, 2014
Friday, November 21, 2014
गैरहाजिरी पर बीटीसी से आधा दर्जन की विदाई
मैनपुरी, भोगांव: गुरुजी बनने की चाहत में बीटीसी प्रशिक्षण में स्थान पाने के बाद लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना रवैया आधा दर्जन प्रशिक्षणार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। लगातार गैर हाजिर चल रहे प्रशिक्षणार्थियों को दो वर्षीय प्रशिक्षण से बेदखल कर दिया गया। डायट प्रशासन की इस कार्रवाई का असर भी नजर आने लगा है और अब प्रशिक्षण में अधिकांश प्रशिक्षणार्थी अपनी उपस्थिति को लेकर संजीदा हो गए हैं। आधा दर्जन सीटें खाली होने के बाद शासन को भी अवगत करा दिया गया है।
शिक्षक भर्ती की घोषित हो समय सारिणी शिक्षा निदेशालय में सौंपा ज्ञापन विलंब हुआ तो 25 नवंबर से शुरू करेंगे अनशन
- शिक्षक भर्ती की घोषित हो समय सारिणी
- शिक्षा निदेशालय में सौंपा ज्ञापन
- विलंब हुआ तो 25 नवंबर से शुरू करेंगे अनशन
जासं, इलाहाबाद : शिक्षक बनने
के मुहाने पर
खड़े अभ्यर्थी अब
और इंतजार के
मूड में नहीं
हैं। वे शिक्षा
विभाग के अफसरों
पर दबाव बना
रहे हैं कि
समय सारिणी जल्द
घोषित कराई जाए।
इस संबंध में
गुरुवार को शिक्षा
निदेशालय में ज्ञापन
सौंपा गया। अल्टीमेटम
भी दिया गया
है कि यदि
विलंब हुआ तो
25 नवंबर से अनशन
शुरू करेंगे।
Thursday, November 20, 2014
पहले सेमेस्टर की परीक्षा का नहीं हो पाया निर्धारण
Publish Date:Wed, 19 Nov 2014 06:17 PM (IST) | Updated Date:Wed, 19 Nov 2014 06:17 PM (IST)
मैनपुरी,भोगांव: बीटीसी प्रशिक्षण 2013 शासन की लेटलतीफी के चलते अब प्रशिक्षणार्थियों के लिए भी परेशानी बनता जा रहा है। सत्र के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम अब तक शासन ने जारी नहीं किया है। लगातार लेट हो रही परीक्षाओं को लेकर प्रशिक्षणार्थी परेशान नजर आने लगे हैं। हालांकि डायट प्रशासन ने संस्थान एवं निजी कॉलेजों में प्रशिक्षणरत आवेदकों का संख्यात्मक आंकड़ा शासन को भेज दिया है।
Tuesday, November 18, 2014
Subscribe to:
Posts (Atom)