- NO TET MARKS WEIGHTAGE PRESCRIBED IN ADVERTISEMENT
- ONLINE APPLICATION STARTS FROM TODAY ON
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी
स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापकों
की भर्ती के
लिए बुधवार से
ऑनलाइन पंजीकरण के साथ
फाॅर्म भरने की
प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके लिए टीईटी
पास बीटीसी, उर्दू
बीटीसी व विशिष्ट
बीटीसी वाले पात्र
होंगे। इसके लिए
http://upbasiceduparishad.gov.in
शिक्षक भर्ती के लिए
पहले अभ्यर्थियों को
वेबसाइट पर ऑनलाइन
पंजीकरण कराते हुए ई-चालान प्रिंट प्राप्त
करना होगा। इसके
बाद बैंक से
निर्धारित शुल्क जमा करते
हुए ऑनलाइन फार्म
भरा जाएगा। ई-चालान शुल्क 10 फरवरी
तक जमा किए
जा सकेंगे और
आवेदन 5 मार्च तक किए
जा सकेंगे। इस
बार खास बात
यह होगी कि
आवेदन के दौरान
यदि अभ्यर्थियों से
कोई गलती हो
जाती है तो
वे 6 से 10 मार्च
तक इसे ठीक
कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment