गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती
राज्य ब्यूरो, लखनऊ
: परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में
गणित और विज्ञान
शिक्षकों के 29 हजार 334 पदों
पर भर्ती के
लिए छठवें चरण
की काउंसिलिंग सात
और आठ जनवरी
को होगी। बेसिक
शिक्षा परिषद के सचिव
संजय सिन्हा ने
इस बारे में
शासन को प्रस्ताव
भेज दिया है।
जूनियर हाईस्कूलों में
गणित और विज्ञान
विषयों के शिक्षकों
की भर्ती के
लिए अब तक
हुई पांच चरणों
की काउंसिलिंग के
बाद भी तकरीबन
3200 पद खाली हैं।
इन पदों को
भरने के लिए
बेसिक शिक्षा परिषद
ने छठवें चरण
की काउंसिलिंग कराने
का इरादा जताया
है। पांचवें चरण
की काउंसिलिंग बीती
20 व 21 अक्टूबर को हुई
थी।
No comments:
Post a Comment