बीटीसी प्रशिक्षुकों के लिए नया सिलेबस तैयार हो गया है. अब उन्हें उसी के अनुरूप पढ़ाया जाएगा. जिससे उन्हें शिक्षक के रूप में आज के हिसाब से तैयार किया जा सके. राज्य शिक्षा संस्थान द्वारा तैयार किए गए सिलेबस को नए सेशन से लागू करने की योजना है. नए सिलेबस को शासन के पास भेज दिया गया है. जिससे उसे किताब का स्वरूप देकर लागू कराया जा सके. नए सिलेबस के लागू होने के बाद बीटीसी का प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों को परम्परागत ढंग से इतर तैयार कराया जाएगा. जिससे वे बेहतर शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित हो सके.
बीटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम कई सालों से संचालित किया जा रहा है. लेकिन अभी तक उसका कोई फिक्स सिलेबस नहीं था. इस बारे में राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य डॉ. दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि अभी तक प्रशिक्षण के लिए यूज होने वाली किताबें प्राइवेट राइटर्स से लिखाई जाती थीं. इस प्रशिक्षण का कोई फिक्स व सही सिलेबस डायट के पास नहीं था. इसी को देखते हुए पूरे कोर्स के लिए सिलेबस तैयार कराया गया है. अभी तक फिलहाल फस्ट व सेकेण्ड सेमेस्टर के सिलेबस को तैयार कराने के बाद उसे उच्च अधिकारियों को भेजा गया है. वहां पर संस्तुति मिलने के बाद उसकी प्रिंटिंग का कार्य शुरू हो जाएगा. जिससे नए सेशन में उन्हीं के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा सके. सिलेबस तैयार करने की जिम्मेदारी जिला प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद व लखनऊ के सीनियर शिक्षको को दी गई थी. डॉ. शुक्ला ने बताया कि तीसरे व चौथे सेमेस्टर के लिए सिलेबस तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है. जिससे उसे भी तैयार करके किताब का रूप दिया जा सके.
No comments:
Post a Comment