आजमगढ़ : बीटीसी सत्र 2012-13 का प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल विलंब होने को लेकर छात्र आंदोलित हैं। इसे लेकर सोमवार को छात्रों ने डायट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
छात्रों का कहना है कि बीटीसी प्रशिक्षु सन् 2012-13 के निजी बीटीसी संस्थानों के छात्र हैं। उनकी परीक्षा चार, पांच अगस्त 2014 को सम्पन्न हुई। इसका परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ जबकि सभी छात्रों का 17 महीना प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हो चुका है। उनकी द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा दोनों एक साथ कराई जाए। छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे। इस अवसर पर दीपक कुमार, देवीदयाल यादव, पंकज कुमार, अटल सिंह यादव, नीरज कुमार यादव, चित्रसेन निषाद, मनोज निषाद, दिलीप प्रजापति, राजेश कुमार, सतीश, दुर्गा प्रजापति आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment