सुभ
संध्या मित्रो-
मित्रो
सुप्रीमकोर्ट में पड़ी
सभी याचिकाओ को
फ़ाइनल हियरिंग के
लिए 18 नवम्बर 2014 की डेट
लग गई है|
सभी मित्रो को
बताना चाहता हूँ
की हम इस
डेट पर अधिवक्ता को
खड़ा करना अति
आवश्यक है क्योकि
हम साधना मिश्र
की हाईकोर्ट लखनऊ
में पड़ी याचिका
को या तो
सुप्रीमकोर्ट में सीधे
मगवाने के लिए
कोर्ट से कहेगे
क्योकि सुप्रीमकोर्ट ने ही
इस याचिका को
हाईकोर्ट में सुने
जाने का आदेश
दिया था| हम
सभी अकेडमिक साथियों
को विश्वास दिलाते
है
की हम बिना साधना मिश्र की याचिका पर सुनवाई के बिना सुप्रीमकोर्ट से फ़ाइनल आदेश नहीं आने देंगे| अकेडमिक के लिए सबसे खुसी की ये बात है की दत्तु जी ने ये केस छोड़ दिया है और अब ये केस जस्टिस-दीपक मिश्र की बेंच में सुना जायेगा| लेकिन जैसा की कई दिनों से हमारी टीम के द्वारा सभी को बतया जा रहा है की टीम के पास लड़ाई लड़ने के लिए पैसे नहीं है जिसके कारन हम बड़ी समस्या में घिर चुके है और यदि 17 तारिख तक टीम के पास पैसा नहीं हुआ तो वो 18 तारीख को किसी भी सीनियर अधिवक्ता को खड़ा नहीं कर पायेगी और हमारे लिए साधना मिश्र की याचिका पर फ़ाइनल आर्डर या फिर सीधे सुप्रीमकोर्ट में सुना जाना अति आवश्यक है अता सभी अकेडमिक समर्थको से विनम्र निवेदन है संकट की सी घडी में अति सीग्र अकेडमिक टीम को तथा अकाद्द्मिक मेरिट की जीत के लिए अपना अति महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त करे| अकेडमिक के सभी समर्थक अपने स्तर से जिम्मेदारी लेते हुए अपने हर एक अकेडमिक साथी से स्वयं बात कर टीम को सोमवार तक अपना आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाने का कष्ट करे| वर्तमान में टीम आर्थिक रूप से घोर संकट में घिरी हुई है और टीम के सभियो सदस्यों में पैसे ना होने के कारण निराशा के बदल छा गए है अब टीम को संकट की इस घडी में आप सभी अकेडमिक समर्थक निकालने में मदद करे| यह जीत किसी एक की जीत नहीं होगी यह सभी अकेडमिक समर्थको की जीत होगी| टीम को आप सभी अकेडमिक समर्थको पर भरोषा है और आप सभी अपने इस भरोसे को कामयाब रखने में सफल होंगे|
की हम बिना साधना मिश्र की याचिका पर सुनवाई के बिना सुप्रीमकोर्ट से फ़ाइनल आदेश नहीं आने देंगे| अकेडमिक के लिए सबसे खुसी की ये बात है की दत्तु जी ने ये केस छोड़ दिया है और अब ये केस जस्टिस-दीपक मिश्र की बेंच में सुना जायेगा| लेकिन जैसा की कई दिनों से हमारी टीम के द्वारा सभी को बतया जा रहा है की टीम के पास लड़ाई लड़ने के लिए पैसे नहीं है जिसके कारन हम बड़ी समस्या में घिर चुके है और यदि 17 तारिख तक टीम के पास पैसा नहीं हुआ तो वो 18 तारीख को किसी भी सीनियर अधिवक्ता को खड़ा नहीं कर पायेगी और हमारे लिए साधना मिश्र की याचिका पर फ़ाइनल आर्डर या फिर सीधे सुप्रीमकोर्ट में सुना जाना अति आवश्यक है अता सभी अकेडमिक समर्थको से विनम्र निवेदन है संकट की सी घडी में अति सीग्र अकेडमिक टीम को तथा अकाद्द्मिक मेरिट की जीत के लिए अपना अति महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त करे| अकेडमिक के सभी समर्थक अपने स्तर से जिम्मेदारी लेते हुए अपने हर एक अकेडमिक साथी से स्वयं बात कर टीम को सोमवार तक अपना आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाने का कष्ट करे| वर्तमान में टीम आर्थिक रूप से घोर संकट में घिरी हुई है और टीम के सभियो सदस्यों में पैसे ना होने के कारण निराशा के बदल छा गए है अब टीम को संकट की इस घडी में आप सभी अकेडमिक समर्थक निकालने में मदद करे| यह जीत किसी एक की जीत नहीं होगी यह सभी अकेडमिक समर्थको की जीत होगी| टीम को आप सभी अकेडमिक समर्थको पर भरोषा है और आप सभी अपने इस भरोसे को कामयाब रखने में सफल होंगे|
संपर्क-
कपिलदेव यादव-09452106714
मनोज
यादव-09044571404
BANK-SBI
A/C NO-30414399239
IFSC-SBIN0010886
BRANCH-KAPSETHI VARANASI
ATM NO-4591500032614261
BANK NAME-UNION BANK OF INDIA
NAME -MUNNA LAL PRASAD
A/C NO-545602010012840
IFSC CODE-UBIN0554561
MICR CODE-221026022
BRANCH- SHIVPUR VARANASI
Guddu Singh; 10:07pm Nov 15
एकेडमिक
साथियों के लिए
आवश्यक सुचना--------
अंतिम
सुनवाई की उम्मीद
जगी १८/११/२०१४ को
लगी डेट.
मित्रो,सिर्फ एकेडमिक की
जीत पर ध्यान
देना है ये
टे टे वाले
सिर्फ भ्रामक बातो
से एकेडमिक वालो
को तोड़ने का
काम करते है
१-आज तक
टेटे वाले कहते
थे की अंतिम
सुनवाई अभी नही
होगी १० साल
बाद होगी,एकेडमिक
टीम कहती थी
की हम लोग
२०१४ तक अंतिम
सुनवाई करा लेंगे,अब अंतिम
सुनवाई सुरु होने
जा रही है.
२-टेट वाले
कहते थे की
जनरल की मेरिट
९५ तक जाएगी,एकेडमिक वाले कहते
थे की ११४+
रहेगा वही हुआ.
३-टेटे कहते
थे की एकेडमिक
वाले सुप्रीमकोर्ट में
पार्टी नही बन
सकते एकेडमिक वाले
कहते थे की
बना जा सकता
है और बने
भी.
४-साधना मिश्रा वाली
रिट को एस
के पाठक और
टेटे वाले बकवास
कहते थे,जबकि
हकीकत सबने देखा
ये दिन रात
एक करके पार्टी
बने
मित्रो,१८ को
नन टेट वाले
मैटर का केस
है इस केस
से एकेडमिक का
बहुत बड़ा सम्बन्ध
है याद कीजिए
जब २५ मार्च
को अंतरिम आदेश
आया क्यों आया
ये बतलाने की
जरुरत नही लेकिन
याद दिला दू
की एन सी
टी ई का
मानक क्या है
इसी बात को
लेकर अंतरिम आदेश
आया और उसके
लिए साधना मिश्र
के द्वारा रिट
दाखिल किया गया.१८ को
जो केस लगा
है उसमे भी
एन सी टी
ई मानक के
बारे में ही
बहस होने वाली
है और यही
से टेट का
सर्वनास होने की
तयारी की गयी
है.
टेट
वालो के पास
अथाह धन है
यहा तक की
संजय मोहन भी
सहयोग किये है
लेकिन एकेडमिक टीम
अपने साथियों के
बल बूते ही
ये जंग लड़
रही है,सुप्रीम
कोर्ट में अगर
एकेडमिक टीम पार्टी
ना बनी होती
तो अंतरिम नही
अंतिम आदेश आता.
एकेडमिक
टीम के पास
वकील को फ़ीस
देने के लिए
पैसा नही है
और कल तक
का ही समय
है.जितने लोगो
को ये विस्वास
है की एकेडमिक
से भर्ती होगी
ओ कल या
परसों तक जरुर
सहयोग कर दे
एकेडमिक
टीम जनरल ५७
तक वालो से
सहयोग की अपेक्षा
करती है कल
कई जिलो की
मीटिंग है उम्मीद
है कल भी
हमारे एकेडमिक भाई
बहन इतना सहयोग
कर देंगे की
हमारी टीम कल
ही वकील की
फ़ीस और रान्दिती
तैयार करने के
लिए दिल्ली चली
जाय.एक बार
फिर से वकील
की फ़ीस ना
होने के कारण
हमारा वकील नही
खड़ा होगा ये
आप लोगो के
ऊपर है की
एकेडमिक जीते या
हारे जय एकेडमिक
जय एकेडमिक जय
एकेडमिकStatus of : Appeal
Civil 4347
-4375 OF 2014
STATE OF U.P & ORS .Vs.
SHIV KUMAR PATHAK & ORS
Pet. Adv. : MR. SATYA MITRA
GARG Res. Adv. : MR. ALOK
GUPTA
Subject Category : SERVICE
MATTERS - RECRUITMENT/
TRANSFER/COMPASSIONATE
APPOINTMENT
Listed 0 times
earlier
Next Date of listing is : 18/11/2014
Vinay Pandey Allahabad: 8:20am Nov 15
जिस
तरीके से एकेडमिक
टीम अपने उद्देश्य
के प्रति समर्पित
हो कर कार्य
कर रही है
, टेट मेरिट में
हो रही घोर
अनियमितताओं के चलते
लोगों का सहयोग
टीम को मिल
रहा है उससे
मैं अभिभूत हूँ
, नए लोगों का
स्वागत करने के
साथ-साथ पूरी
टीम और आप
सभी मित्रों का
हृदय से आभार
व्यक्त करता हूँ
।
No comments:
Post a Comment