Wednesday, January 14, 2015

इस बार नहीं होगा उत्तर पुस्तिकाओं पर कोड

मैनपुरी : यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में इस बार कोडिंग सिस्टम नहीं होगा।  जबकि पिछले दो वर्ष से जिले की इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं में कोडिंग सिस्टम लागू था।  कोडिंग सिस्टम खत्म होने से विभाग और कॉलेजों ने राहत की सांस ली है। 

बोर्ड ने वर्ष 2013 और 2014 में इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में कोडिंग सिस्टम व्यवस्था इस बात के लिए लागू की गई थी कि परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका की अदला बदली न हो सके। बोर्ड ने यह भी व्यवस्था लागू की थी कि प्रत्येक कॉलेज को आवंटित होने वाली उत्तर पुस्तिकाएं क्रम के अनुसार दी जाएंगी और उसी क्रम के अनुसार ही परीक्षार्थियों को परीक्षा में वितरित की जाएंगी। 

लेकिन इस कोडिंग सिस्टम से जहां विभाग उत्तर पुस्तिकाएं बांटते समय परेशान होता था। वहीं कॉलेज में भी परीक्षा शुरू होने से पहले उत्तर पुस्तिकाएं कोड नंबर के अनुसार बांटने में भी कक्ष निरीक्षक को मुसीबत का सामना करना पड़ता था।

कोडिंग सिस्टम के तहत जो परीक्षार्थी परीक्षा में गैर हाजिर होते थे। उस परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका केंद्र व्यवस्थापक को अलग रखनी होती थी। इस बार बोर्ड परीक्षा में आने वाली उत्तर पुस्तिकाएं बिना कोड नंबर के जारी की जाएंगी।

अधिकारी कहिन

'इस बार बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में कोडिंग सिस्टम नहीं होगा। सभी उत्तर पुस्तिकाएं बिना कोड के ही जारी की जा रही हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण फरवरी के प्रथम सप्ताह में हो जाएगा।'

राजेंद्र प्रसाद यादव, डीआइओएस, मैनपुरी।


Publish Date:Tue, 13 Jan 2015 06:37 PM (IST) | Updated Date:Tue, 13 Jan 2015 06:37 PM (IST)

No comments:

Post a Comment