लखनऊ। सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सक्सेना आज निलंबित कर दिए गए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित आचरण के सम्बन्ध में मीडिया में आई खबरों के आधार पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने लाल बिहारी ने जांच रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) केदार नाथ सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) धर्मेन्द्र सक्सेना पर 25 दिसंबर की रात सीतापुर के रायफल क्लब गेस्ट हाउस में शराब पीकर अनैतिक कृत्य करने का मामला सामने आया था। 1997 बैच के निलंबित पीसीएस अधिकारी केदार नाथ सिंह को राजस्व परिषद में आयुक्त और सचिव कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
Publish Date:Tue, 13 Jan 2015 08:33 PM (IST) | Updated Date:Tue, 13 Jan 2015 08:36 PM (IST)
No comments:
Post a Comment