Wednesday, January 14, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS : महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग


लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथे चरण की काउंसिलिंग मंगलवार को भी जारी रही। 

मंगलवार को भी अपेक्षा के अनुरूप अभ्यर्थी नहीं आईं। मंगलवार को लगभग 2500 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चल रही काउंसिलिंग में मंगलवार को भी 20 काउंटर बनाए गए। यहां सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी संख्या में महिला पुलिस तैनात रही। हालांकि मंगलवार को भी यहां अभ्यर्थियों की संख्या कम रही। यहां अभ्यिार्थियों ने अपने प्रमाण पत्रों की छाया प्रति जमा की और हस्ताक्षर शीट पर हस्ताक्षर किए। काउंसिलिंग में डायट में बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने सहयोग किया। इनके अलावा देख-रेख में बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी लगे रहे।

No comments:

Post a Comment