जासं, इलाहाबाद : आखिरकार बीटीसी 2012 बैच का परीक्षाफल मंगलवार को जारी हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर व आंग्ल भाषा डिप्लोमा परीक्षा (99वां कोर्स) 2014 का भी परिणाम घोषित किया है।
कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीटीसी बैच 2012 के प्रथम सेमेस्टर में 6010 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 5986 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 24 अनुपस्थित थे।
उनमें से 5678 उत्तीर्ण, 64 अनुत्तीर्ण व 244 का परीक्षाफल अपूर्ण रहा। ऐसे ही द्वितीय सेमेस्टर में 16128 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
इनमें से 16092 शामिल व 36 अनुपस्थित थे। उनमें से 13846 उत्तीर्ण, 87 अनुत्तीर्ण एवं 2159 का परीक्षाफल अपूर्ण रहा। तृतीय सेमेस्टर में 9860 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 9848 शामिल व 12 अनुपस्थित रहे। उनमें से 9128 उत्तीर्ण, 28 अनुत्तीर्ण एवं 692 का परीक्षाफल अपूर्ण रहा। ऐसे ही आंग्ल भाषा डिप्लोमा परीक्षा वर्ष 2014 (99वां कोर्स) में 22 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 21 शामिल व एक अनुपस्थित रहा। उनमें से सभी 21 उत्तीर्ण रहे।
Publish Date:Tue, 25 Nov 2014 07:59 PM (IST) | Updated Date:Tue, 25 Nov 2014 07:59 PM (IST)
कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीटीसी बैच 2012 के प्रथम सेमेस्टर में 6010 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 5986 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 24 अनुपस्थित थे।
उनमें से 5678 उत्तीर्ण, 64 अनुत्तीर्ण व 244 का परीक्षाफल अपूर्ण रहा। ऐसे ही द्वितीय सेमेस्टर में 16128 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
इनमें से 16092 शामिल व 36 अनुपस्थित थे। उनमें से 13846 उत्तीर्ण, 87 अनुत्तीर्ण एवं 2159 का परीक्षाफल अपूर्ण रहा। तृतीय सेमेस्टर में 9860 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 9848 शामिल व 12 अनुपस्थित रहे। उनमें से 9128 उत्तीर्ण, 28 अनुत्तीर्ण एवं 692 का परीक्षाफल अपूर्ण रहा। ऐसे ही आंग्ल भाषा डिप्लोमा परीक्षा वर्ष 2014 (99वां कोर्स) में 22 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 21 शामिल व एक अनुपस्थित रहा। उनमें से सभी 21 उत्तीर्ण रहे।
Publish Date:Tue, 25 Nov 2014 07:59 PM (IST) | Updated Date:Tue, 25 Nov 2014 07:59 PM (IST)
No comments:
Post a Comment