मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में खाली पड़ी बीटीसी की सीटों को भरने के लिए शासन दूसरी काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों को दिसंबर के पहले सप्ताह में विशेष कोड दे सकता है। विशेष कोड देने से पहले शासन ने जनपद से दूसरी काउंसिलिंग में गैरहाजिर रहे आवेदकों का ब्योरा तलब किया है। कट ऑफ मेरिट जांच सूची में शामिल लगभग 900 आवेदक काउंसिलिंग प्रक्रिया से दूर रहे थे। शासन के निर्देश पर डायट प्रशासन ने गुरुवार को पूरा ब्योरा भेज दिया।
अब अभ्यर्थियों को जल्द विशेष कोड मिलने की संभावना बढ़ती जा रही है।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में अब तक निजी कॉलेजों में हजारों सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं। जनपद के 10 निजी कॉलेजों में लगभग 120 सीटें खाली पड़ी हुई हैं। इन सीटों को भरने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने 21 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक डायट पर दूसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था।
दूसरी काउंसिलिंग में कट ऑफ मेरिट जांच सूची में खाली पड़े पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदकों को मौका दिया गया था। जनपद की डायट पर दूसरी काउंसिलिंग में कुल 926 आवेदकों ने भाग लिया था। इस संबंध में सारी सूचनाएं संकलित कर डायट प्रशासन ने एससीईआरटी को अवगत करा दिया था और अब आवेदक प्रक्रिया में अग्रिम कार्रवाई के तौर पर विशेष कोड मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विशेष कोड वितरण की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व एससीईआरटी ने दूसरी काउंसिलिंग की कट ऑफ मेरिट जांच सूची में सम्मिलित और काउंसिलिंग से गैरहाजिर आवेदकों का ब्योरा श्रेणीवार तलब किया था। गुरुवार को शासन ने पूरा ब्योरा हरहाल में भेजने के निर्देश दिये थे। शासन स्तर से जारी निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार दोपहर डायट प्रशासन ने गैरहाजिर रहे लगभग 900 आवेदकों का ब्योरा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को भेज दिया। इस संबंध में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि अब शासन जल्द ही विशेष कोड देने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
शासन विशेष कोड डायट पर भेजेगा और उसके बाद आवेदकों को आवेदन की प्रति लाकर विशेष कोड प्राप्त करना होगा।
Publish Date:Thu, 27 Nov 2014 06:11 PM (IST) | Updated Date:Thu, 27 Nov 2014 06:11 PM (IST)
No comments:
Post a Comment