Saturday, November 29, 2014

अनशनकारियों ने ठुकराया सचिव का आग्रह : BTC 2011


जासं, इलाहाबाद : नियुक्ति को लेकर शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन पर बैठे बीटीसी वर्ष 2011, विशिष्ट बीटीसी और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ठंड और मच्छरों के आतंक से दो अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई। 

बावजूद इसके उनका अनशन जारी है, समर्थन देने के लिए अनेक जिलों के अभ्यर्थी निदेशालय पहुंचे। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने अभ्यर्थियों से वार्ता कर दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन लेकर दो माह के अंदर 15 हजार पदों पर नियुक्ति पूरी करने का वादा किया। परंतु अभ्यर्थियों ने उनकी दलील ठुकराते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे।

बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले गुरुवार को कई अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू किया। मुकेश कुमार मिश्र, सुरेश चंद्र गांधी, शैलेंद्र कुमार, अनुज पाटिल व योगेश पांडेय आमरण अनशन पर बैठ गए। कुछ नहीं खाने पीने से शुक्रवार को मुकेश मिश्र और शैलेंद्र कुमार का स्वास्थ्य खराब होने लगा। 

उन्हें बुखार के साथ रह-रहकर चक्कर आ रहा था। इसके बावजूद अनशन खत्म नहीं किया। 

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पांडेय ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो निदेशालय के समस्त कार्यालयों पर तालाबंदी करके प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को अनशनकारियों की संख्या और बढ़ेगी। 

संयोजक ध्यान सिंह और मानबहादुर ने कहा कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर अनशन जारी रहेगा। 

इस दौरान विक्रम, कुलदीप, अजीत मिश्र, प्रशांत, अनुज पाटिल, प्रतिमा, अर्चना, रेखा, शाहिस्ता बानो आदि मौजूद रहे।


Publish Date:Fri, 28 Nov 2014 08:33 PM (IST) | Updated Date:Fri, 28 Nov 2014 08:33 PM (IST)

No comments:

Post a Comment