मैनपुरी भोगांव : दूरस्थ शिक्षा विधि से प्रशिक्षणरत शिक्षामित्रों की परीक्षा की तिथि शासन ने आगे बढ़ा दी है। प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अब 3-4 दिसंबर को होगी। परीक्षा की शुरुआत तीसरे सेमेस्टर के शिक्षामित्रों के साथ एक दिसंबर को होगी। परीक्षा को लेकर गुरुवार को जनपद के सभी ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्रों पर प्रवेश पत्रों का वितरण किया जाएगा। परीक्षा समिति ने तीनों परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
पत्राचार के माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वर्ष 2012 बैच के शिक्षामित्रों की वार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से प्रस्तावित थी।
पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 28 को प्रथम सेमेस्टर, 29 को द्वितीय सेमेस्टर, 1 दिसंबर को तृतीय सेमेस्टर जबकि 2 दिसंबर को चतुर्थ सेमेस्टर में सर्वाधिक 1260 शिक्षामित्रों को भाग लेना था। शिक्षामित्रों की परीक्षा के कार्यक्रम में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद कार्यालय ने अब फेरबदल किया है।
अब 28 व 29 नवंबर को होने वाली परीक्षा क्रमश: 3 और 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जबकि परीक्षा की अन्य तिथियों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बार परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर तीन केन्द्रों को अधिकृत किया गया है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि शिक्षामित्रों की सेमेस्टरवाइज परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
Publish Date:Wed, 26 Nov 2014 06:48 PM (IST) | Updated Date:Wed, 26 Nov 2014 06:48 PM (IST)
No comments:
Post a Comment