मैनपुरी (भोगांव): प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अब तक काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के शैक्षिक अंकपत्रों और प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए शासन ने आदेश जारी किया है। निदेशक एससीईआरटी ने डायट प्रशासन को अब तक काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा जमा किए गए अभिलेखों को संबंधित बोर्ड, विश्वविद्यालयों में भेजकर इनकी सत्यता का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। जनपद में तीन दौर की काउंसिलिंग में शामिल हो चुके 91 अभ्यर्थियों के अभिलेख जल्द ही सत्यापन के लिए भेजे जाने की तैयारी कर ली गई है।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए वर्ष 2011 में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पाने का इंतजार है। इस प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बाद सरकार ने 29 से 31 अगस्त तक पहली काउंसिलिंग कराई थी। इसके बाद 22 से 31 सितंबर तक दूसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। दो दौर की काउंसिलिंग के बाद भी जनपद में पद रिक्त रह जाने के चलते शासन ने तीसरी काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया था। 5 नवंबर से 13 नवंबर तक चली तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी जनपद में इस प्रक्रिया में 9 पद रिक्त रह गए हैं। निर्धारित 100 पदों के सापेक्ष कुल 91 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था।
शासन फिलहाल इस प्रक्रिया में चौथे चरण की काउंसिलिंग पर विचार कर रहा है। लेकिन इन सबके बीच प्रक्रिया को गतिमान बनाए रखने के लिए शासन सारी औपचारिकताएं पूर्ण करता जा रहा है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को पत्र भेजकर तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद अर्ह सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षिक अंकपत्रों व प्रमाण पत्रों का निर्गमन करने वाली संस्थाओं से इनकी सत्यता के लिए सत्यापन की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि निदेशक पत्र के बाद सभी अर्ह अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन के लिए संबंधित बोर्ड, विश्वविद्यालय को पत्राचार किया जा रहा है। जल्द ही सभी अर्ह अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।
Publish Date:Wed, 26 Nov 2014 06:48 PM (IST) | Updated Date:Wed, 26 Nov 2014 06:48 PM (IST)
No comments:
Post a Comment