लखनऊ। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में हो रही 6645 एलटी ग्रेड की भर्तियां अब 23 दिसम्बर तक पूरी नहीं हो पाएंगी। आवेदनों की संख्या ज्यादा होने के कारण अभी तक इन्हें कम्प्यूटरीकृत करने का काम चल रहा है।
लिहाजा, ज्यादा रिक्तियों वाले मंडलों के संयुक्त निदेशकों ने काउंसलिंग की तारीखें बढ़ाने का अनुरोध किया है।
यह काउंसलिंग 15 दिसम्बर से होनी है लेकिन अब इसके आगे खिसकने के आसार हैं। अकेले लखनऊ में ही 741 पद हैं लेकिन यहां आवेदनों की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। मिजापुर में 582 और वाराणसी में 557 पद हैं और यहां भी आवेदनों का कमोवेश यही हाल है।
ये भर्तियां मंडलवार होती हैं, लिहाजा एक अभ्यथी ने कई-कई मंडलों में आवेदन कर रखा है। इस कारण विभाग को दिक्कतें पेश आ रही हैं। चूंकि आवेदन डाक से लिए गए हैं, इसलिए काउंसलिंग शुरू करने से पहले पूरे ब्यौरे को कम्प्यूटर पर दर्ज करने का काम चल रहा है। इसी वजह से काउंसलिंग समय पर शुरू होने के आसार नहीं बन रहे हैं।
माध्यमिक स्कूलों में काफी अरसे बाद ज्यादा संख्या में भतियां हो रही हैं। उत्तराखण्ड व यूपी अलग होने के केवल दो बार लगभग 4 हजार भर्तियां की गई हैं। इसमें से 1420 पुरुष सहायक अध्यापकों की भर्ती अब भी चल रही है।
No comments:
Post a Comment