डेस्क: प्राइमरी स्कूलों में
72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों
की भर्ती
में बड़े जिलों
में शिक्षक बनने
की राह
आसान
नहीं है। राज्य
शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण
परिषद (एससीईआरटी) को मिले
जिलेवार ब्यौरे के आधार
पर रिक्तियों पर
नजर डालें तो
लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ
जैसे
शहरों में
शिक्षक बनने के
लिए टीईटी में
सर्वाधिक
अंक होने
चाहिए।
लखनऊ में चार,
गौतमबुद्धनगर में छह
तो मेरठ में
आठ पद ही
रिक्त बचे हैं।
वहीं
छोटे जिलों
में अभी भी
खाली पदों की
संख्या अधिक है।
जानकारों की मानें
तो प्रशिक्षु
शिक्षक
के लिए जारी
होने वाली तीसरी
मेरिट अधिकतम पांच
अंक तक ही
गिर सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के
लिए तीसरी काउंसलिंग
3 से 12 नवंबर तक होनी
है।
एससीईआरटी ने
एनआईसी को जिलेवार
भरे और खाली
पदों का ब्यौरा
उपलब्ध करा दिया
है। एनआईसी ने
वेबसाइट खोल दी
है।
डायट प्राचार्य
और बेसिक शिक्षा
अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन
के आधार
पर
इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे
तक गल्तियां ठीक
कर सकते हैं।
इसके बाद 1 नवंबर की
देर रात या
फिर 2 नवंबर को
तीसरे चरण की
काउंसलिंग की मेरिट
जारी कर दी
जाएगी। मिली जानकारी
के मुताबिक
बड़े
जिलों में प्रशिक्षु
शिक्षकों के अधिकतर
पद भर चुके
हैं, जबकि छोटे
जिलों में अभी
भी पद खाली
हैं। सीतापुर और
लखीमपुर खीरी जैसे
जिलों
में भी
अभी ठीक-ठाक
रिक्तियां हैं।
डेस्क: प्राइमरी स्कूलों में
72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों
की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह
आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले
जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर
नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे
शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक
अंक होने चाहिए।
की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह
आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले
जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर
नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे
शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक
अंक होने चाहिए।
लखनऊ में चार,
गौतमबुद्धनगर में छह
तो मेरठ में
आठ पद ही
रिक्त बचे हैं।
वहीं
छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु
शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।
छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु
शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के
लिए तीसरी काउंसलिंग
3 से 12 नवंबर तक होनी
है।
एससीईआरटी ने एनआईसी को जिलेवार भरे और खाली पदों का ब्यौरा
उपलब्ध करा दिया है। एनआईसी ने वेबसाइट खोल दी है।
डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार
पर इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे तक गल्तियां ठीक कर सकते हैं।
एससीईआरटी ने एनआईसी को जिलेवार भरे और खाली पदों का ब्यौरा
उपलब्ध करा दिया है। एनआईसी ने वेबसाइट खोल दी है।
डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार
पर इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे तक गल्तियां ठीक कर सकते हैं।
इसके बाद 1 नवंबर की
देर रात या
फिर 2 नवंबर को
तीसरे चरण की
काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक
बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के अधिकतर पद भर चुके हैं, जबकि छोटे
जिलों में अभी भी पद खाली हैं। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों
में भी अभी ठीक-ठाक रिक्तियां हैं।
काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक
बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के अधिकतर पद भर चुके हैं, जबकि छोटे
जिलों में अभी भी पद खाली हैं। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों
में भी अभी ठीक-ठाक रिक्तियां हैं।
No comments:
Post a Comment