Thursday, November 13, 2014

विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर जूनियर स्कूलों में भाषा शिक्षकों की भर्ती को धरना

इलाहाबाद : विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर जूनियर स्कूलों में भाषा एवं सामाजिक अध्ययन के शिक्षकों की सीधी भर्ती की मांग जोर पकड़ रही है। बुधवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय के सामने धरना दिया। अनसुनी होने पर सभी ने चंदा एकत्र करके हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया। भाषा एवं सामाजिक अध्ययन के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर कला वर्ग के अभ्यर्थियों की भी भर्ती कराई जाए। ऐसा न करके अभ्यर्थियों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण हो रहा है। राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुए चार साल हो गए हैं फिर भी इसके तहत अब तक कोई भी मानक भर्ती को लेकर पूरा नहीं हो पाया है। तीन बार टीईटी की परीक्षा कराई जा चुकी है इसमें पास होने वाले हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार होकर घूम रहे हैं। यहां पर सौरभ पांडेय, विकास चंद्र यादव, सुनील शुक्ला, मनोज गिरि, मनीष तिवारी, खालिद अंसारी, प्रवीण कुमार, जावेद, रफी, हशीम आदि थे।

No comments:

Post a Comment