Thursday, November 13, 2014

एबीआरसी परीक्षा के इंतजार में आवेदक बेकरार


मैनपुरी (भोगांव) : अनियमितताओं के आरोप के बाद स्थगित की गई सह समन्वयक की परीक्षा की नई तिथि घोषित करने में प्रशासन ने अब तक रुचि नहीं दिखाई है। लगभग एक माह पूर्व अचानक स्थगित की गई परीक्षा को कराने को लेकर चयन समिति ने डीएम से नई तिथि का अनुमोदन नहीं करा पाया है। परीक्षा में हो रही देरी से आवेदन करने वाले शिक्षकों में बेकरारी का आलम है।
सर्वशिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर संचालित होने वाले ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्रों पर शिक्षा की गुणवत्ता के अनुश्रवण एवं अन्य कामों को आसानी से अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरकार ने सह समन्वयक (एबीआरसी) के पदों का सृजन किया है। जनपद के 9 विकास खंडों में 5-5 एबीआरसी की तैनाती का प्रावधान है। पिछले सत्र के एबीआरसी का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद विगत दिनों बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी ब्लॉकों में एबीआरसी के लिए अर्ह शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। 45 पदों के लिए 152 आवेदन आए थे। इनमें से 16 को अपात्र मानते हुए बाहर कर दिया गया था। 136 आवेदकों में से चयन से पहले लिखित परीक्षा के लिए सभी को 17 अक्टूबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलाया गया था। डायट पर परीक्षा देने आए आवेदकों को कुछ समय पहले ही अनियमितताओं के आरोप और गड़बड़ी को थामने का हवाला देकर परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी गई थी। परीक्षा स्थगित हो जाने के बाद चयन समिति के सचिव जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने नई तिथि की घोषणा जल्द करने की बात कही थी।
चयन समिति से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही नई तिथि का अनुमोदन जिलाधिकारी से कराने के बाद परीक्षा विधिवत आयोजित कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment