मैनपुरी (भोगांव) : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीसरे चरण की काउंसिलिंग अंतिम दौर में पहुंच गई है। गुरुवार को प्रक्रिया का अंतिम दिन है। पहले दो दौर की काउंसिलिंग में सामान्य पुरुष विज्ञान श्रेणी के लिए निर्धारित पदों के भरे जाने से बुधवार को इस पद के लिए जनपद में काउंसिलिंग नहीं कराई गई। अंतिम दिन पुरुष विज्ञान एससी ओबीसी के आवेदकों को डायट पर बुलाया गया है।
वर्ष 2011 से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के लिए आवेदकों के दबाव के चलते ही शासन ने विगत दिनों खाली पड़ें पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग का निर्धारण किया था। तीसरे दौर की काउंसिलिंग 5 नवंबर से लगातार डायट पर चल रही है। काउंसिलिंग प्रक्रिया में अब तक विभिन्न 7 श्रेणियों के लिए निर्धारित सीटों के सापेक्ष उतने ही आवेदक काउंसिलिंग कराकर हाउसफुल कर चुके हैं। बाकी बची श्रेणियों में बुधवार को सामान्य पुरुष विज्ञान के आवेदकों की बारी थी। लेकिन इस श्रेणी के लिए जनपद में निर्धारित 11 पद शुरुआती चरण की काउंसिलिंग में ही फुल हो चुके हैं। लिहाजा इस श्रेणी के लिए बुधवार को डायट पर काउंसिलिंग कराने के लिए कोई आवेदक नहीं पहुंचा। प्रक्रिया में गुरुवार को आवेदकों को अंतिम मौका है और इस दिन सामान्य पुरूष एससी ओबीसी की खाली पड़ी पांच पदों के लिए आवेदक डायट पर पहुंचकर चयन समिति के समक्ष औपचारिकताओं को पूर्ण करेंगे। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया गुरुवार को पूर्ण होने के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के अग्रिम आदेश का इंतजार किया जायेगा। काउंसिलिंग के बाद श्रेणीवार फुल हुए पदों का ब्योरा एससीईआरटी को जल्द भेजा जाएगा। काउंसिलिंग कराने के बाद आवेदकों के चेहरों पर राहत झलक रही है। आवेदक अब शासन के अग्रिम निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।
विज्ञान के शिक्षकों के लिए छठी काउंसिलिंग जल्द
जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के सहायक शिक्षक के खाली पदों के लिए जल्द ही छठें दौर की काउंसिलिंग शुरू होगी। हालांकि गणित के लिए निर्धारित 170 पद फुल हो चुके हैं। लेकिन विज्ञान के अभी भी 20 पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों को भरने के लिए शासन ने जल्द ही अगले चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी करने की बात कही है। कार्यक्रम मिलते ही डायट पर विज्ञान के पदों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment