मैनपुरी: शिक्षामित्र से शिक्षक बने सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच जल्द शुरू होगी। बुधवार को शिक्षकों ने अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियां बीएसए कार्यालय में जमा करना शुरू कर दिया है।
तीन माह पहले शिक्षामित्र से शिक्षक बने 700 सहायक अध्यापकों के अभी तक शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच नहीं हो पाई है। शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच नहीं होने के कारण इनका वेतन भी अभी तक मिलना शुरू नहीं हुआ है। शिक्षामित्र वेतन को लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन शासन स्तर पर अभी तक इनके वेतन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब शिक्षामित्रों से उनके शैक्षिक प्रमाणपत्र मांगे गए हैं।
बुधवार को शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्रों सहित शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय जाकर अपने कागजात जमा किए। पूरे दिन बीएसए कार्यालय में शिक्षकों की भीड़ लगी रही।
बीएसए प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि जिन शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्र उपलब्ध हुए हैं उनको सत्यापन के लिए कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इनका सत्यापन करा लिया जाएगा। प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही शिक्षकों का वेतन निर्गत होता है।
No comments:
Post a Comment