Monday, November 17, 2014

सोशल मीडिया से जुड़ा माध्यमिक शिक्षा विभाग


फेसबुक और ट्विटर पर खोले अकाउंट, विभागीय योजनाओं की मिलेगी जानकारी

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग भी अब सोशल मीडिया के जरिये अपनी योजनाओं और क्रियाकलापों की जानकारी देगा। इसके लिए विभाग के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट खोले गए हैं। आने वाले समय में मंडल और जिला स्तर के दफ्तरों व माध्यमिक स्कूलों के भी फेसबुक और ट्विटर अकाउंट खुलेंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के निर्देश पर विभाग को सोशल मीडिया से जोड़ने की कसरत शुरू हुई है। मंत्री ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षण संबंधी क्रियाकलापों की जानकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग का फेसबुक और ट्विटर अकाउंट खोला गया है। फेसबुक अकाउंट का यूजर नेम rmsaup.mis@gmail.com तथा ट्विटर अकाउंट का यूजर नेम desecedu@gmail.com है। जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशक के स्तर से समय-समय पर जारी किए जा रहे विशेष कार्यों की जानकारी देने के लिए मंडल और जिला स्तर पर भी फेसबुक और ट्विंटर अकाउंट खोले जाएंगे।

स्कूलों के जुड़ने से आएगा बदलाव

अगले चरण में सभी विद्यालयों को फेसबुक और ट्विंटर पर सक्रिय रहने को कहा जाएगा। उनके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट डीआईओएस और जेडी कार्यालय में उपलब्ध कराए जाएंगे। 

महबूब अली ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक राजकीय इंटर कॉलेज, सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय भी फेसबुक और ट्विटर पर उपलब्ध रहें। इससे जहां एक तरफ विभाग के महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सूचना के आदान-प्रदान में तेजी आएगी वहीं विद्यालय की गतिविधियों की महत्वपूर्ण जानकारियां विभाग को आसानी से मिल सकेंगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए।

No comments:

Post a Comment