- परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला
- 38 जिलों के डायट प्राचार्यो ने उपलब्ध कराया ब्योरा
राज्य
ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों
में 72825 शिक्षकों की भर्ती
के लिए 13 नवंबर
को खत्म हुई
तीसरी काउंसिलिंग के
बाद कम सीटों
वाले 38 जिलों में 75 फीसद
पद भर गए
हैं।
यह वह
जिले हैं जिनमें
कुल पदों की
संख्या 12 से लेकर
500 तक है। शनिवार
को राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषद (एससीईआरटी) की ओर
से इन 38 जिलों
के जिला शिक्षा
एवं प्रशिक्षण संस्थानों
(डायट) के प्राचार्यो
की बुलायी गई
बैठक में हुई
समीक्षा के दौरान
यह तथ्य सामने
आया। 1शिक्षक भर्ती
के लिए तीसरी
काउंसिलिंग पांच से
13 नवंबर तक सभी
डायट में आयोजित
हुई थी। एससीईआरटी
ने सभी डायट
प्राचार्यो को तीसरी
काउंसिलिंग के बाद
भर चुके पदों
के ब्यौरे के
साथ बैठक में
आने का निर्देश
दिया था। इनमें
से 38 जिलों के
डायट प्राचार्यो के
साथ एससीईआरटी निदेशक
की बैठक शनिवार
को हुई। वहीं
बचे हुए 37 जिले,
जिनमें पदों की
संख्या 501 से लेकर
6000 तक है, उनके
डायट प्राचार्यो की
बैठक 17 नवंबर को बुलाई
गई है। बैठक
में एससीईआरटी निदेशक
ने डायट प्राचार्यो
से तीनों काउंसिलिंग
में शामिल हुए
अभ्यर्थियों का विस्तृत
ब्योरा एक्सेल फार्मेट पर
उपलब्ध कराने का निर्देश
दिया। इस ब्यौरे
में डायट प्राचार्यो
को अभ्यर्थी का
जिला, कंट्रोल नंबर,
कंप्यूटर आइडी, नाम, पिता
का नाम, श्रेणी,
टीईटी के अंक
आदि जानकारियां उपलब्ध
करानी होंगी। सभी
जिलों से यह
ब्योरा प्राप्त होने के
बाद एससीईआरटी इसे
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर
को उपलब्ध कराएगा।
शिक्षक
भर्ती के तहत
अब तक हो
चुकी तीन काउंसिलिंग
के बाद नियुक्ति
प्रक्रिया शुरू करने
पर भी बैठक
में मंथन हुआ।
शिक्षक भर्ती के लिए
जारी शासनादेश में
कहा गया है
कि नियुक्ति से
पहले डायट प्राचार्य
द्वारा अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों
व अंकपत्रों का
सत्यापन कराया जाएगा। एससीईआरटी
निदेशक ने बताया
कि नियुक्ति प्रक्रिया
शुरू करने के
लिए डायट प्राचार्यो
को अलग से
दिशानिर्देश जारी किये
जाएंगे।
No comments:
Post a Comment