Publish Date:Tue, 18 Nov 2014 07:17 PM (IST) | Updated Date:Tue, 18 Nov 2014 07:17 PM (IST)
रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि 24 व 25 नवंबर को सामान्य वर्ग का कट ऑफ 199.13, 26 को अन्य पिछड़ा वर्ग का 195.21, 27 को अनुसूचित जाति का 182.96, अनुसूचित जन जाति का 176.05, विकलांग श्रेणी का 185.49, स्वतंत्रता संग्राम श्रेणी के आश्रित 142.51, भूतपूर्व सैनिक स्वयं का 149.94 कट ऑफ है। सभी की काउंसिलिंग सुबह दस से शाम पांच बजे तक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एलनगंज इलाहाबाद के सभागार में होगी।
................
अभ्यर्थी अपने साथ लाएं
कट ऑफ में शामिल अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए तय तिथि पर ऑनलाइन आवेदन में दिए गए शैक्षिक एवं समस्त विवरणों के आधार पर शैक्षिक योग्यता संबंधी मूल अभिलेख व छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज की नवीन फोटो जिस पर अभ्यर्थी का नाम अंकित हो, जाति प्रमाणपत्र, विशेष आरक्षण श्रेणी का प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, फोटो पहचान पत्र, फोटो सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं बैंक चालान की प्रति साथ काउंसिलिंग में आए।
No comments:
Post a Comment