Thursday, November 27, 2014

NTT: 106 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग


जासं, इलाहाबाद : नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) के लिए तीसरे दिन भी काउंसिलिंग जारी रही। 106 अभ्यर्थियों ने राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में अपने अभिलेखों की जांच कराई। 
बुधवार को पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 195.21 रहा। इसके तहत 250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। उनमें से मौके पर 106 ही पहुंच सके। साथ ही सामान्य श्रेणी के छूटे हुए 45 अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग कराई गई। काउंसिलिंग राज्य शिक्षा संस्थान की परमजीत गौतम एवं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के राकेश पांडेय, रत्नेश पांडेय एवं पंकज सिंह की देखरेख में हुई।

एससी, एसटी आज बुलाए गए
इलाहाबाद : राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के सभागार में गुरुवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष आरक्षण की कट ऑफ मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

No comments:

Post a Comment