लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक से उठक-बैठक कराने के मामले में निलंबित चल रहे आईएएस अफसर अभिषेक सिंह को सरकार ने बहाल कर दिया है। अभिषेक सिंह चर्चित आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल के पति हैं।
गौरतलब है कि मथुरा जिले के बलदेव विकास खंड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुगसना में तैनात सहायक अध्यापक फौरन सिंह की ड्यूटी बतौर बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगी थी। मतदाता सूची पुनरीक्षण में देरी पर अभिषेक ने फौरन सिंह को अपने दफ्तर में बुलाकर फटकार लगाई थी और उनसे उठक-बैठक कराई थी।
मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री ने इसे अमर्यादित आचरण मानते हुए अभिषेक सिंह को सस्पेंड कर दिया था। सरकार ने बुधवार को अभिषेक सिंह की बहाली के आदेश जारी कर दिए। सरकारी प्रवक्ता ने उन्हें बहाल किए जाने की पुष्टि की है।
No comments:
Post a Comment