Wednesday, November 26, 2014

एनटीटी काउंसिलिंग में लगा रहा मेला



दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

जासं, इलाहाबाद : नर्सरी टीचर्स टेनिंग (एनटीटी) में दाखिले के लिए मंगलवार को भी मेला लगा रहा। 
बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान पहुंचे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में लगातार दूसरे दिन मानो मेला लगा रहा। सामान्य वर्ग के 199.13 कट ऑफ के अभ्यर्थी यहां पहुंचे। इस वर्ग के करीब 500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था उसमें से 167 ने मंगलवार को काउंसिलिंग कराई। यहां पर राकेश पांडेय, पंकज कुमार सिंह मौजूद थे।

ओबीसी की काउंसिलिंग आज

इलाहाबाद : एनटीटी में दाखिले के लिए बुधवार को पिछड़े वर्ग के उन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी, जिनकी मेरिट 195.21 है।

पुनमरूल्यांकन का परिणाम जारी

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 2010 बैच के अर्थशास्त्र एवं नागरिक शास्त्र विषय का पुनर्मूल्यांकन का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। इसमें करीब दो दर्जन नए अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। सूची कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।

No comments:

Post a Comment