- पांच महीने से जॉइनिंग लेटर का इंतजार
सूबे के मुखिया से नौकरी की गुहार लगाने आए प्रदेश के बेरोजगारों का सामना लाठियों से हुआ। ज्वॉइनिंग लेटर की मांग को लेकर विधान भवन पर प्रदर्शन करने इन बेरोजगारों को पुलिस ने बेहिसाब पीटा।
इन बेरोजगारों का कुसूर सिर्फ इतना था कि ये जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक पद पर भर्ती के लिए ज्वॉइनिंग लेटर चाहते थे। काउंसलिंग के पांच महीने बीत जाने के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर न मिलने पर ये अभ्यर्थी विधानसभा प्रदर्शन करने पहुंचे।
इस प्रदर्शन में यूपी भर से करीब 500 अभ्यर्थी इकट्ठे हुए थे। इनमें लड़कियां भी शामिल थीं। विधानसभा पहुंचते ही इनसे बिना कुछ पूछे ही पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं।
इस लाठीचार्ज में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लाठीचार्ज का शिकार हुए एक घायल ने बताया, काउंसलिंग के पांच महीने बीतने के बाद भी ज्वॉइनिंग लेटर नहीं दिया जा रहा है।
कोर्ट को कुछ मामला अटका हुआ है जिसे वकील कोई न कोई बहाना करके टाल रहे हैं। हम यहां ज्वॉइनिंग लेटर की मांग करने के लिए इकट्ठे हुए थे। किसी ने हमारी बात तक नहीं सुनी और देखते ही लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने विधानसभा से लेकर लालगंज तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
हेमंत पांडेय गुरुवार, 11 दिसंबर 2014
अमर उजाला लखनऊ Updated @ 4:49 PM IST
No comments:
Post a Comment