यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच होंगी। सोमवार को यूपी बोर्ड मुख्यालय में परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 19 फरवरी से 11 मार्च के बीच कुल 15 कार्य दिवसों में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच कुल 25 कार्य दिवसों में होंगी।
2014 में बोर्ड परीक्षा तीन मार्च से चार अप्रैल के बीच पूरी की गई थी। बोर्ड की ओर से पहली बार परीक्षाएं इतनी जल्दी कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू किया जा सके।
हाईस्कूल परीक्षा में पहले दिन 19 फरवरी को हिंदी का पेपर होगा।
20 फरवरी को संगीत, 21 को कॉमर्स, 23 को विज्ञान, 25 को कंप्यूटर, 26 को गणित, गृह विज्ञान, दो मार्च को सामाजिक विज्ञान एवं चार मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा के साथ प्रमुख विषयों की परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी।
छह मार्च को होली है, ऐसे में हाईस्कूल के विद्यार्थियों को मौज-मस्ती का पूरा मौका मिलेगा। होली के बाद नौ मार्च को हाईस्कूल में संस्कृत 10 मार्च को कृषि तथा 11 मार्च को चित्रकला की परीक्षा होगी।
No comments:
Post a Comment