लखनऊ (ब्यूरो)। सिपाही भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर को होनी है। यह परीक्षा प्रदेश के 20 जिलों में आयोजित की जाएगी है। इसकी तैयारियों को लेकर प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा की।
परीक्षा सूबे के 18 रेंज मुख्यालयों के साथ ही गाजियाबाद व नोएडा में भी होगी। इसमें 3.51 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बड़े पैमाने पर हो रही इस परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न होने देने के उच्च अधिकारियों ने मातहतों को निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने सोमवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा कि हर स्तर पर तैयारी रखी जाए। बिजली, पानी, सफाई, यातायात व्यवस्था से लेकर होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों आदि पर किसी तरह की अव्यवस्था न होने देने को कहा गया है।
प्रमुख सचिव ने इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराने की भी ताकीद की और कहा कि हर केंद्र पर पर्याप्त तादाद में फोर्स तैनात की जाए।
- 14 दिसंबर को होने वाली परीक्षा की तैयारियां पूरी
No comments:
Post a Comment