लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं इस वर्ष 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच होंगी। कक्षा 10 का परीक्षाफल 20 मई तो तथा 12वीं का परीक्षाफल 27 मई को घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षाएं पूरी तरह से कैमरे की निगरानी में होंगी। हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों को स्वयं के खर्च पर कैमरे लगाने होंगे। ये निर्णय शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक में लिए गए। प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ. सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों के हर कक्ष में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने का फैसला किया गया है। सभी कमरों के साथ ही परीक्षा केंद्र पर छत के ऊपर दो स्टेटिक कैमरे लगाने होंगे, जिसमें से एक आगे और एक पीछे होगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान कॉपियां बदले जाने की शिकायतों को देखते हुए इस बार नंबरिंग व्यवस्था लागू की जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं पर नंबरिंग स्टीकर के माध्यम से की जाएगी। इस तरह से कॉपी बदलना संभव नहीं हो पाएगा। उत्तर पुस्तिकाएं 15 दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तक पहुंचा दी जाएंगी। परीक्षा के दौरान कॉपियां पहुंचाने में विद्यालयों को दिक्कत न हो इसलिए मंडलायुक्त के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्यों की बैठक कराई जाएगी और तहसील स्तर पर उप संकलन केंद्र बनाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment