- केंद्र सरकार की सीटीईटी की तर्ज पर होगी परीक्षा
- नए साल में भाषा का प्रश्नपत्र हल न कराने का प्रस्ताव
केंद्र सरकार की सीटीईटी की तर्ज पर होगी परीक्षा परीक्षा तिथियों पर बना संशय परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को नया प्रारूप देने के साथ ही परीक्षा कराने की तारीखें 29 व 30 जनवरी प्रस्तावित की हैं, लेकिन अब तक इस पर मुहर न लगने से परीक्षा तारीखें बढ़ने के पूरे आसार बन गए हैं, क्योंकि परीक्षा कराने के लिए कम से कम दो महीने का वक्त चाहिए।
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी का प्रारूप बदलने जा रहा है। तय र्ढे के बजाय इस बार से दूसरे मानकों पर परीक्षा कराई जानी है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार की सीटीईटी की तर्ज पर परीक्षा होगी। इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर मुहर लग जाएगी और नए प्रारूप पर ही अगला इम्तिहान होगा। 1यूपी टीईटी परीक्षा वर्ष 2011 से शुरू हुई थी। उस समय परीक्षा कराने का दायित्व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को सौंपा गया था। इस परीक्षा के बाद जिस तरह से रैकेट सामने आया और बड़ों की गिरफ्तारी हुई उससे परीक्षा की शुचिता पर सवाल >>उठे। इसके बाद से यह इम्तिहान कराने का जिम्मा परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद को सौंपा गया। 1 परीक्षा नियामक ने 2013 जून एवं फरवरी 2014 में इम्तिहान भी कराया। वैसे 2013 की परीक्षा पर कुछ प्रतिभागियों ने न्यायालय की शरण ली थी, लेकिन 2014 की परीक्षा में ऐसी नौबत नहीं आई।1इससे उत्साहित परीक्षा नियामक प्राधिकारी अब परीक्षा प्रारूप बदलने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
No comments:
Post a Comment