Monday, December 22, 2014

अंधेर नगरी चौपट राजा अँधा कानून मुर्ख मुखिया

जब में अकेले में ध्यान से सोचता हु की न्याय की देवी की आँखों पे काली पट्टी क्यों बंधी होती है तो एक ही बात समझ में आती है महाभारत में दुर्योधन का बाप अँधा था वो न्याय नहीं कर सकता था अउर आज कल हमारे देश में भी ये ही हो रहा है क्योकि न्याय की देवी की आँखों पे काली पट्टी जो बंधी है

अब तक आपने अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहानी सुनी होगी आज में आपको अँधा कानून मुर्ख मुखिया की कहानी सुनाता हु

२०११ की बात है एक आदमी के दो बेटे थे दोनों में बाप के जायदाद को लेकर लड़ाई हुई मामला कोर्ट में पंहुचा बड़े बेटे ने कहा बापू जी के जायदाद का वारिश में हु छोटा बोला में हु तब बड़े बेटे ने कोर्ट में जो वसीयत दिखाई उसमें बाप का अंगूठा लगा था इलाहाबाद का अकेला मुखिया ने कहा तुम्हारा बाप तो पढ़ा लिखा था लेकिन वसीयत में अंगूठा क्यों लगा है ये वसीयत फर्जी है और वसीयत को रद्द कर दिया छोटा बेटा खुसी खुसी अपने खेत में खेती करने लगा ४ फ़रवरी को दो मुखिया लोगो ने उसके खेती करने पे रोक लगा दी और कोर्ट में डेट डेट लगता रहा छोटे बेटे के दोस्त दिलासा देते रहे भाई तू परेशान ना हो तुझे न्याय मिलेगा लेकिन २० नवम्बर को दोनो मुखिया ने फैसला दिया बाप पढ़ा लिखा जरूर था लेकिनं अंगूठा भी उसी बाप है इसलिए वसीयत सही है 
छोटा बेटा परेशान हो गया वो उससे बड़ी पंचायत डेल्ही में गया लेकिन वहा के मुखिया ने कहा २ शाल बाद ये फैसला आया है इसलिए ये फैसला सही है और छोटे बेटे की बात नहीं सुनी 
छोटा बेटा बीच बीच में सत्य को साबित करने के लिए बार बार पंचायत जाता रहा लेकिन कभी उसको लखनऊ तो कभी इलहाबाद भेजा जाने लगा आख़िरकार उसकी मेहनत रंग लायी लखनऊ के मुखिया ने कहा ठीक है अंगूठा तुम्हारे बाप का है लेकिन उसने डॉक्यूमेंट में खुद लगाया था की मरने के बाद तुमने खुद जबरजस्ती उसकी लाश का हाथ पकड़ के लगवाये हो 
हम इसकी जांच करेंगे उसके बाद तुम्हारी वसीयत सही है या गलत है इसका फैसला करेंगे अगर वो सच में पढ़ा लिखा होगा तो तुम्हारी वसीयत रद्द करेंगे 
तभी सबसे बड़ी पंचयत में डेट लग गयी ३ डेट पे मुखिया अनूठा लगवाने की बात को नकारते रहे बोले पढ़ा लिखा आदमी अंगूठा नहीं लगता ये बात सरासर गलत है हम इस वसीयत को नहीं मानते छोटा भाई खुस हुआ अब उसे लगा की भगवन के घर देर है अंधेर नहीं 
लेकिन ये क्या रातो रात जज गजनी बन गए अपनी पूरी बात भूल गए क्योकि किसी ने कह दिया जज ई जवन छोटका लइकवा हव वो के लेखपाल बहुत मानल ल और ये लेखपाल आपके आदेश का पालन नहीं करल 
अक्चा ई बात हव देख काली का फैसला 
आज हम केहु क बात ना सुनब कहो (लेखपाल ) उ गाव में सरकारी जमीन कितना हव लेखपाल ३ सौ एकड़ ता ऐसा करे की जितना भी बड़का लईका का सामान्य नातेदार रिस्तेदार है जेकर पास १०५ एकड़ जमीन हाउ ओके अउर जेकरे पास 98 एकड़ जमीन बा ओके सब के जमीन २५ से पाहिले दे दिहये नहीं ता .........
छोटा बेटा परेशान भाई ई कैसा फैसला है हम सही गलत का फैसला करने आये थे अउर ऐसा फैसला ????अगर जमीन ३ सौ एकड़ थी तो दोनों भाइयो को ७२ /७२ एकड़ दिए होते जिससे विवाद खत्म होता लेकिन ई ता बहुत बड़ा अन्याय है 
शर्म करो शर्म करो जब तक ऐसे मुर्ख लोग दुनिया में रहेंगे न्याय नहीं होगा जो न्याय तो करते नहीं अउर अन्याय का समर्थन करते है धिकार है शर्म करो 
अब भी छोटा लड़का हार नहीं मानेगा अउर अपना कोसिस करेगा क्योकि उसको विस्वाश है कोसिस करनेवालो की कभी हार नहीं होती

No comments:

Post a Comment