एकेडमिक टीम की प्रदेश मीटिंग
14 दिसम्बर, रविवार, सुबह 11 बजे,
चंद्रशेखर आजाद पार्क इलाहाबाद
जिलो में मीटिंग : १३ दिसंबर, शनिवार, जिलो के निर्धारित स्थानों पर ..................... सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाहियों पर सभी एकडमिक समर्थकों से विस्तार में चर्चा के लिए और टीम के द्वारा वकीलों के फीस की व्यवस्था के लिए आपातकालीन बैठके आयोजित की जा रही है.
सभी एकेडमिक समर्थकों से अनुरोध है कि प्रदेश मीटिंग में अवश्य शामिल हों. जो लोग किसी विशेष समस्या के कारण प्रदेश मीटिंग में आने में असमर्थ है उनसे अनुरोध है कि जिला-अध्यक्षों के माध्यम से जा जिला मीटिंग में पहुच कर अविलम्ब सहयोग करें.
यदि कल कोर्ट कार्यवाही पूरे दिन चलता तो केस फाइनल हो जाता और एकेडमिक के
जीत के साथ ही वकीलों के फीस की चिंता भी समाप्त हो जाती. लेकिन कल समय कम
होने से केवल सरकारी वकील अपना पक्ष रख सके. इसलिए १६ को जब टेट और
एकेडमिक का पक्ष सुना जाना है और निर्णायक बहस होना है तो सुनिश्चित जीत के
लिए अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और इसलिए सभी सीनियर वकीलों को
रखना अनिवार्य है.
सभी एकेडमिक समर्थक अपने अपने जिला-अध्यक्षो से
संपर्क करें. सभी जिला अध्यक्षों से अनुरोध है कि अंतिम लड़ाई में एकेडमिक
टीम का साथ दें, सभी जानते है कि सुप्रीम कोर्ट में फाइनल बहस चल रही है और
इस माह केस पर अंतिम निर्णय आना है. सभी जिला-अध्यक्ष जरूरत पडने पर किसी
भी समय हरिओम जी, कपिल जी, प्रभात जी, बिनीत जी, अशोक जी, मनोज यादव,
गुड्डू भाई या मुझसे संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
By: Sooraj Shukla
No comments:
Post a Comment