बोनस
के बाद कर्मचारियों-शिक ्षकों
को भी मिलेगा
महंगाई भत्ता
•
अमर
उजाला ब्यूरो
लखनऊ।
शासन ने दशहरा
के पहले अखिल
भारतीय सेवा के
अधिकारियों को केंद्र
की तरह 10 प्रतिशत
महंगाई भत्ता व कर्मचारियों
को बोनस देने
की कार्यवाही शुरू
कर दी है।
बोनस भुगतान के
एक सप्ताह बाद
कर्मचारियों को भी
महंगाई भत्ता दिए जाने
की योजना है।
केंद्र
सरकार अपने कर्मियों
के लिए 10 प्रतिशत
महंगाई भत्ता व बोनस
की घोषणा कई
दिन पहले कर
चुकी है। प्रदेश
के कर्मचारी भी
महंगाई भत्ता व बोनस
जल्द से जल्द
देने की मांग
कर रहे हैं।
वित्त विभाग ने
उम्मीद के अनुसार
पहले अखिल भारतीय
सेवा के अधिकारियों
को केंद्र की
तरह 10 प्रतिशत डीए और
फिर कर्मचारियों को
बोनस देने को
लेकर लिखा-पढ़ी
शुरू कर दी
है। अखिल भारतीय
सेवा के अधिकारियों
के डीए के
संबंध में कार्यवाही
अंतिम चरण में
है। सब कुछ
उम्मीद के अनुसार
रहा तो उन्हें
अगले हफ्ते महंगाई
भत्ता मिल जाएगा।
इसके अलावा कर्मचारियों
के बोनस से
जुड़ी फाइल पर
भी विभाग ने
कार्यवाही शुरू कर
दी है।
वित्त
विभाग के एक
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
कि कर्मचारियों को
अगले हफ्ते बोनस
दे देने की
योजना है लेकिन
कुछ देरी हुई
तो भी दशहरा
के पहले हर
हाल में बोनस
मिल जाएगा। इसके
तत्काल बाद अन्य
अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों
को महंगाई भत्ते
के भुगतान की
कार्यवाही शुरू की
जाएगी। योजना है कि
20 अक्तूबर तक हर
किसी को डीए
मिल जाए।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint
No comments:
Post a Comment